December 23, 2024

विरोध करना विपक्ष का काम लेकिन जनता PM के साथ- मोदी की बहन

aagar_news

आगर मालवा,19 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छोटी बहन बसंती बाई और उनके पति हंसमुखलाल धार्मिक यात्रा पर आगर मालवा पहुंचे ।उन्होंने नलखेड़ा स्थित बगुलामुखी माता मंदिर और आगर के बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में दर्शन किए । इस दौरान उनकी बेटी और दामाद के अलावा अन्य परिजन भी साथ थे ।

गौर तलब है कि दो महीने के अंदर यह तीसरा और नोटबंदी के बाद दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री के परिजन तांत्रिक साधना के लिए प्रसिद्द सिद्धपीठ बगुलामुखी के मंदिर में पहुंचे । इससे पहले प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी भी यहां मत्था टेकने आये थे । नोटबंदी के मामले में पत्रकारों से बात करते हुए बसंती बाई ने कहा कि विरोध करना विपक्ष का काम है लेकिन जनता प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है । माता के दर्शन का उद्देश्य बता नहीं सकते । साधारण आस्था के भाव से वे दर्शन करने आई थी ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds