खुले में शौच करने वालों को शौचालय में शौच करने की दी समझाईश
रतलाम 19 नवम्बर (इ खबरटुडे)। रतलाम नगर को खुले में शौच से मुक्त करने हेतु निगम आयुक्त एस.के. सिंह के निर्देशानुसार झोन 4 प्रभारी पर्वत हाड़े ने रोको-टोको अभियान के तहत दीन दयाल नगर जी सेक्टर खुले मैदान में, न्यू बाजना बस स्टेण्ड, सिलावटों का वास क्षेत्र में प्रातःकाल जाकर खुले में शौच करने वाले नागरिकों को शौचालय में शौच करने की समझाईश दी ताकि रतलाम नगर खुले में शौच मुक्त होकर स्वच्छ रहकर स्वच्छता के क्षेत्र में नम्बर 1 बनें।
महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, निगम आयुक्त एस.के. सिंह, नेता पक्ष प्रेम उपाध्याय, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शैरानी, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री मंगल लोढ़ा, सुरजसिंह जाट, ताराचन्द पंचोनिया, श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती रेखा जौहरी, श्रीमती मोनिका सोनी, पार्षदगण व एल्डरमेेनों ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाये रखने के साथ ही खुले में शौच करने वाले नागरिकों को शौचालय में शौच करने की समझाईश देकर रतलाम नगर को खुले में शौच से मुक्त करने में अपनी अहम भूमिका अदा करें।