December 25, 2024

एक-दो नहीं हर स्कूल अच्छा चाहिए – कलेक्टर

school-kids

रतलाम 11 नवम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कड़ी हिदायत दी हैं कि शासकीय विद्यालयों की स्थिति को बेहतर करने के लिये हर सम्भव प्रयास सुनिष्चित किये जाये। उन्होने स्पष्ट कहा हैं कि जिले में एक या दो शासकीय विद्यालयों के बेहतर होने से कार्य नहीं होगा जिले का हर शासकीय विद्यालय उत्कृष्ट किये जाने के लिये सभी को हर सम्भव आवष्यक प्रयास करने होगे जिस स्तर पर भी कौताही अथवा लापरवाही परिलक्षित होगी उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

कलेक्टर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष मंे शाला सिद्धि कार्यक्रम अंतर्गत कौर कमेटी की अध्यक्षता करते हुए उक्त निर्देष दिये।
जिला कौर समिति की बैठक में जिला कार्यक्रम समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान (डीपीसी) डाॅ.राजेन्द्र सक्सेना ने बताया कि जिले की 490 चयनित शालाओं
में से 193 प्रतिवेदन पूर्ण कर लिये है। पाॅच शालाआंे ने अपनी कार्य योजनाओं का निर्माण कर आॅनलाईन साफ्टवेयर पर प्रविष्टि भी दर्ज कर दी है। कलेक्टर ने प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 21 नवम्बर तक सभी शालाओं की कार्य योजनाओं को साफ्टवेयर पर प्रविष्टि करने के निर्देष दिये है। उन्होने डीपीसी को प्रगति की जानकारी से प्रतिदिन शाम को कलेक्टर को अवगत कराने के निर्देष दिये।

कलेक्टर ने स्कूलों में दर्ज प्रत्येक बच्चे की स्कूल प्रोफाईल तैयार करने के निर्देष दिये है। प्रत्येक शाला के प्रधानाध्यापक को प्रत्येक बच्चे की प्रोफाईल तैयार करनी होगी। बैठक में सुधार पोर्टल अंतर्गत किये जाने वाले एसएमएस की समीक्षा पर अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने नाराजगी व्यक्त की।

 

उन्होने हिदायत दी हैं कि 20 नवम्बर तक यदि 95 प्रतिषत तक मेसेस सुधार पोर्टल पर प्रदर्षित नहीं होते हैं तो विकासखण्ड स्त्रोत समन्यक को विकास खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारियों एवं जिले के अधिकारियों को माह नवम्बर का वेतन आहरित नहीं होगा। बैठक में डीपीसी को ब्लाॅक स्तर की टीमों को मेसेस के सत्यापन हेतु ग्राम आवंटित करने के निर्देष दिये गये। सर्व षिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित विषेष आवासीय प्रषिक्षण केन्द्र लिमड़ीपाड़ा में अतिरिक्त शौचालय निर्माण हेतु एसडीएम सैलाना को स्थल का निरीक्षण कर चैदहवे वित्त आयोग से अतिषीघ्र निर्माण पूर्ण कराने हेतु निर्देषित किया।
जिले में हेडस्टार्ट एवं स्मार्ट क्लास को व्यवस्थित तरीके से संचालन के निर्देष दिये साथ ही कहा कि जिले के शासकीय शालाओं के बच्चों को कम्प्युटर समर्पित षिक्षा का पूर्ण लाभ मिले। इस हेतु षिक्षकों को प्रषिक्षित भी किया जायें। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि अषोक लौढ़ा, प्राचार्य डाईट रामेष्वर चैहान, डीपीसी डाॅ. राजेन्द्र सक्सेना, एपीसी ईएण्डआर श्रीमती रेखा शर्मा, एपीसी जेण्डर सोहन षिन्दे, एपीसी मोबेलाईजेषन रामेषचंद्र, एपीसी वित्त श्रीमती सुनिता राय शाला सिद्धि के सम्भाग के समन्वयक आदित्य पाटीदार एवं समस्त बीआरसी एव ंबीएसी उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds