December 25, 2024

ट्रंप ने फिर हिलेरी पर बनाई बढ़त, भारतीय मूल की कमला हैरिस जीतीं

donald-trump-hillary-clinton

अमेरिका,09 नवम्बर(इ खबरटुडे)।अमेरिका के व्हाइट हाउस में पहुंचने की रेस अपने आखिरी चरण पर है. कई दिनों से चर्चा का विषय रहे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की के नतीजे लगातार आ रहे हैं. कॉलिफॉर्निया में जीत के साथ ही हिलेरी क्लिंटन 209 और डोनाल्ड ट्रंप 228 इलेक्टोरल वोटों पर पहुंच गए हैं.

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 168-131 से बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं हिलेरी ने न्यूयॉर्क में जीत दर्ज कर ली है. साउथ कैरोलीना और टेनिसी में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज कर ली है. डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में हिलेरी की जीत हुई है.भारतीय मूल की महिला कमला हैरिस ने कैलिफॉर्निया में जीत हासिल करके अमेरिकी सीनेट में अपनी जगह पक्की कर ली है. इतना ही नहीं अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए इलिनोइस से चुनाव जीते राजा कृष्णमूर्ति.

डोनाल्ड ट्रंप ने जीते ये राज्य-

  • नॉर्थ कैरोलीना
  • नॉर्थ फ्लोरिडा
  • ओहायो
  • मिसौरी
  • मोंटाना
  • लुईसियाना
  • अर्कांसस
  • कान्सास
  • उत्तरी डकोटा
  • दक्षिण डकोटा
  • टेक्सास
  • व्योमिंग
  • मिसिसिपीओरेगन

हिलेरी क्लिंटन के खाते में आए ये राज्य-

  • कोलोराडो
  • वर्जिनिया
  • मैक्सिको
  • कनेक्टिकट
  • इलिनोइस
  • न्यूयॉर्क
  • रोड आइलैंड

राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट हासिल करना जरूरी
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने केन्टकी, इंडियाना और वेस्ट वर्जीनिया राज्यों में जीत दर्ज कर ली है. वहीं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को वरमॉन्ट में बढ़त हासिल हुई है. इस तरह डोनाल्ड ट्रंप हिलेरी क्लिंटन से आगे चल रहे हैं. ट्रंप 24 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर तीन वोट हासिल करने वाली हिलेरी क्लिंटन से आगे चल रहे हैं. राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट हासिल करना जरूरी है.

अमेरिका के 6 राज्यों में मतदान बंद हो चुका है

आखिरी वक्त तक एक-एक वोट के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी जनता के सामने जोरदार बहस की. उन्होंने विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए अपने विचार पेश किए. इस तरह, अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे निम्न स्तरीय चुनाव प्रचार अभियान समाप्त हो गया.इंडियाना और केंटकी के बाद उत्तरी कैलिफोर्निया और ओहायो में मतदान समाप्त हो जाएगा. इन्हीं राज्यों से जीत के संकेत मिलेंगे. अमेरिका के 6 राज्यों में मतदान बंद हो चुका है.

 

ट्रंप और हिलेरी के बीच साउथ कैरोलीना, जॉर्जिया और वर्जीनिया में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है. ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए नतीजों को स्वीकार नहीं करने की बात कही थी.वहीं कैलिफोर्निया में पोलिंग साइट के पास गोलीबारी की खबर सामने आई है. इसमें एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 3 घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि इस गोलीबारी के पीछे क्या वजह रही इसका अब तक पता नहीं चल पाया है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds