October 6, 2024

7 नवंबर से फ्रंटियर्स आॅफ फिजिक्स एंड प्लाज्मा साईंस 2016 का आयोजन

भारतवर्ष के साथ सिंगापुर, ब्राजील, इटली, इरान, इजराइल एवं नेपाल विषय विशेषज्ञ देंगे व्याख्यान

उज्जैन ,06 नवम्बर(इ खबरटुडे)। शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 7-8 नवंबर को फ्रंटियर्स आॅफ फिजिक्स एंड प्लाज्मा साईंस 2016 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छह तकनीकी सत्र होंगे जिनमें भारतवर्ष के साथ सिंगापुर, ब्राजील, इटली, इरान, इजराइल एवं नेपाल के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से आए हुए विषय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे।
कांफ्रेंस की वेबसाइट में 190 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन करवाया है। कांफ्रेंस की सारांश पुस्तक प्रकाशित की गई है जिसमें भौतिकी विषय में लगभग 205 सारांश छपे हुए है। इसमें से प्लाज्मा फिजिक्स के 130 एवं जनरल फिजिक्स के लगभग 90 सारांश है। 7 नवंबर को आईपीआर गांधीनगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. वाय सी सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में संगोष्ठी का उद्घाटन होगा। अध्यक्षता सिंगापुर से डाॅ. राजदीपसिंह रावत करेंगे।

नईदिल्ली के डाॅ. अविनाश खरे एवं इरान से डाॅ. डी. डोरानीयन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के समापन समारोह में 8 नवंबर को कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईटी दिल्ली के डाॅ. आर.पी. शर्मा करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब के स्वामी सूर्येन्दुपुरी एवं विशिष्ट अतिथि आईआईटी कानपुर के डाॅ. आर.के. थरेजा होंगे। संगोष्ठी में भौतिकी के अनेक विषयों पर व्याख्यान होंगे। जिसमें विशेष रूप से फ्यूजन व उर्जा उत्पादन की नई तकनीकों को मुख्य मुद्दा रखा गया है।

कुछ अतिथि विद्वान चिकित्सा क्षेत्र में प्लाज्मा के उपयोग पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। वर्तमान में बढ़ रही उर्जा स्त्रोतों की कमी को प्लाज्मा द्वारा कैसे घटाया जाए इस पर अपना व्याख्यान देंगे। लेजर प्लाज्मा पर चल रही खोज पर भी विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही प्लाज्मा के अतिरिक्त भौतिकी के अन्य विषय जैसे नेनोफिजिक्स, मटेरियल साईंस, ल्यूमिनेससेंस, एक्सरे, न्यूक्लीयर फिजिक्स आदि विषयों पर भी वर्तमान में हो रही खोज पर चर्चा की जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds