होम्योपैथी चिकित्सालय में डेंगू चिकनगुनिया का इलाज 24 घंटे नि:शुल्क उपलब्ध
भोपाल ,28अक्टुम्बर(इ खबरटुडे)शासकीय होम्योपैथी चिकित्सालय में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया तथा स्वाईन फ्लू के इलाज के लिये 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है। इन बीमारियों की रोकथाम के लिये होम्योपैथिक चिकित्सालय, आयुष परिसर, कलियासोत डेम के किनारे, मेनिट भोपाल और इससे सम्बद्ध पेरिफेरल औषधालयों में चिकित्सा सुविधा और नि:शुल्क दवाएँ उपलब्ध होंगी।
इलाज के लिए होम्योपैथी चिकित्सालय, आयुष परिसर, कलियासोत डेम के किनारे, एम.ए.सी.टी. हिल्स पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज के पास ओ.पी.डी. का समय प्रात: 8 बजे से 2 बजे तक, रेफरल इकाई पुतलीघर, सिन्धी कॉलोनी, एम.पी. एग्रो कार्यालय के पास, नगर निगम पानी की टंकी के सामने पुतलीघर, भोपाल पर प्रात: 8 से 2 बजे तक डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं स्वाईन फ्लू के इलाज की व्यवस्था करवायी गयी है।
इसी प्रकार पेरिफेरल इकाई क्रमांक-1, ई-8 प्रियदर्शिनी प्लेजर भवन बावड़ियाकलां भोपाल में प्रात: 8 से 2 बजे तक, पेरिफेरल इकाई-2, जो जगन्नाथ मंदिर परिसर नार्थ टी.टी. नगर में स्थित है, में दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक तथा पेरिफेरल इकाई क्रमांक-3 जो दिगम्बर जैन मंदिर परिसर टीन शेड साउथ टी.टी. नगर में स्थित है, पेरिफेरल क्रमांक-4 चिन्मय मिशन 216/2 ए, साकेत नगर और पेरिफेरल इकाई क्रमांक-5 आनंद घाम वरिष्ठ जनसेवा केन्द्र सरोजनी नायडू गर्ल्स कॉलेज के पास शिवाजी नगर, भोपाल में प्रात: 8 से 2 बजे तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है।