जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव 9 जुलाई को
रतलाम 30 जून (इ खबरटुडे)। जिला पंचायत रतलाम के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के रिक्त पदों को भरने के लिए निर्वाचन हेतु जिला पंचायत रतलाम का सम्मिलन 9 जुलाई 2013 को प्रात: 11 बजे कलेक्टोरेट रतलाम के सभाकक्ष में आहूत किया गया हैं।
उक्त सम्मिलन की अध्यक्षता करने के लिए निर्मल उपाध्याय अपर कलेक्टर को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। पीठासीन अधिकारी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन का कार्यक्रम तैयार करेंगे और सम्मिलन में इसकी घोषणा करेंगे। जहाँ अध्यक्ष का स्थान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति या अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नहीं है, वहाँ अध्यक्ष का निर्वाचन पहले कराया जाएगा। इसके बाद उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा। संबंधित अधिनियम के तहत यदि जिला पंचायत रतलाम के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने वाली महिला अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति या अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला नहीं है तो उपाध्यक्ष ऐसी जातियों या जनजातियों या वर्गों के सदस्यों में से निर्वाचित होगा। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत रतलाम के अध्यक्ष का पद अनारक्षित (महिला) हेतु आरक्षित है।
पीठासीन अधिकारी अपनी अध्यक्षता में उक्त सम्मिलन की कार्यवाही मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के अनुसार संपन्न कराकर सम्मिलन के तत्काल बाद सम्मिलन की कार्यवाही विवरण का अभिलेख तैयार कर उस पर हस्ताक्षर करेंगे। वे सम्मिलन स्थल एवं जिला पंचायत के सूचना पटल पर प्ररूप-सात में अपने हस्ताक्षर से निर्वाचित व्यक्तियों के नामों की सूचना प्रकाशित करेंगे।
उक्त सम्मिलन में निर्वाचन के संचालन में पीठासीन अधिकारी की सहायता के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख महेश कुमार बमनहा, सहायक परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण दीपक राय माथुर, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी जिला पंचायत शाकिर हुसैन मंसूरी, रीडर टू कलेक्टर कैलाश उपाध्याय, अधीक्षक जिला पंचायत हरेन्द्र कोठारी, लेखापाल जिला पंचायत हरीश सोलीवाल और सहायक वर्ग तीन कलेक्ट्रेट रतलाम संजय जैन को तैनात किया गया है।