November 15, 2024

मोटे अनाज का उपार्जन 25 अक्टूबर से

रतलाम 20 सितम्बर(इ खबरटुडे)।रतलाम जिले में मोटे अनाज के उपार्जन का कार्य 25 अक्टूबर 2016 से 15 जनवरी 2017 तक किया जायेगा। इसके लिये चार केन्द्र निर्धारित किये गये है। सेवा सहकारी संस्था मर्यादित धराड़, विपणन सहकारी संस्था मर्यादित जावरा, विपणन सहकारी संस्था मर्यादित सैलाना एवं विपणन सहकारी संस्था मर्यादित आलोट में मोटे अनाज का उपार्जन होगा।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि मोटा अनाज विक्रय करने के इच्छुक किसान अपना पंजीयन 30 सितम्बर 2016 तक सम्बंधित उपार्जन समिति में करा सकते है।

जिन किसानों द्वारा गत वर्ष पंजीयन कराया गया था उन्हें भी इस वर्ष पंजीयन कराना अनिवार्य है। किसान नवीन पंजीयन उपार्जन केन्द्र के साथ-साथ एम.पी.आॅनलाईन के कियोस्क पर भी करा सकते है। उपार्जन केन्द्रों पर किसानों का पंजीयन निःशुल्क होगा। पंजीयन के लिये किसान को आधार नम्बर, समग्र परिवार आई.डी., जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं अथवा राष्ट्रीयकृत बैंक में खोले गये बैंक खाते की जानकारी तथा ऋण पुस्तिका की स्व प्रमाणित छायाप्रति एवं मोबाईल नम्बर देना अनिवार्य है। बटाई कास्तकार को पंजीयन हेतु आवेदन के साथ अनुबंध की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना होगा।

केरोसीन की दरे पुनः संशोधित
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम एवं इण्डियन आॅयल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा केरोसीन थोक डिलरों को केरोसीन प्रदाय करने में वृद्धि करने के कारण केरोसीन की नवीन दरें निर्धारित की है। उन्होने अपने आदेश जारी करते हुए नवीन दरों के अनुसार केरोसीन विक्रय करने के निर्देश दिये है।

You may have missed