वरिष्ठ पत्रकार कोठारी एवं नवाल का आज स्नेहीजन करेगे स्वागत,कल पशुपतिनाथ का करेगे अभिषेक
कैलाश मानसरोवर यात्रा पूर्ण कर आज लौटेेगे कोठारी व नवाल
रतलाम 10 सितम्बर (इ खबरटुडे)।भारतीय विदेश मत्रांलय द्रारा अयोजित कैलास मानसरोवर की यात्रा पूर्ण कर रतलाम के वरिठ पत्रकार तुषार कोठोरी एव मंदसौर के वरिष्ठ पत्रकार एवं गुरु एक्सप्रेस के प्रधान सम्पादक आशुतोष नवाल आज शनिवार सुबह ग्रह नगर लौटेगे दोनो पत्रकारबन्धुं 15 अगस्त को दिल्ली पहुचे थे जहा से यात्रा के लिए रवाना हुए।
कैलाश मानसरोवर की प्ररिक्रमा करने के बाद आज 10 सितम्बर की सुबह दोनो यात्री वापिस आएगें,27 दिनो की इस धार्मिक यात्रा मे भोले की भक्ति से श्रद्रालु सरोबार हुए है। धार्मिकता के कई मनमोहक द्रष्यों व प्राक्रतिक छटा से रुबरु होकर पत्रकारबंधु 50 सदस्यीय जत्थे के साथ वापिस लौटे है।
शुक्रवार को दोनो दिल्ली पहुचे जहा से ग्रह नगर के लिए रवाना हुए। यात्रा से वापिस लौटने पर जहा श्री कोठारी का रतलाम मे स्नेहीजन स्वागत करेगे,वही पशुपतिनाथ की नगरी मंन्दसौर मे वरिष्ठ पत्रकार श्री नवाल का शुभचिंतिको एवं स्नेहीजनो द्रारा भावभीना स्वागत व अभिंनदन किया जाएगा । बता दे कि कैलाश पर्वत तिब्बत मे स्थित एक पर्वत श्र्रखला है,इसके पश्चिम व दक्षिण मे मानसरोवर तथा राक्षस ताल झील है।यहा से ब्रम्हपुत्र सिधु व सतलुज सहित कई पवित्र नदियां निकलती है।
हिन्दू धर्म मे कैलाश पर्वत पवित्र स्थल माना गया है।कैलाश पर्वत पर भगवान शिव साक्षात विराजमान है।यात्रा पूर्ण करने के बाद आशुतोष नवाल के मंदसौर आने की खुशियों के बीच कल रविवार को पशुपतिनाथ जी महोदय का मानसरोवर के जल से अभिषेक किया जाएगा । बता दे श्री नवाल दूसरे ऐसे व्यक्ति है जिन्होने पवित्र स्थल दुर्लभ साहसिक अलभ्य व अलौकिक यात्रा की है। इसके पूर्व मंदसौर से व्यापारी अशोक कामरिया ने भी कैलास मानसरोवर की यात्रा पूर्ण की थी। श्री कोठारी व श्री नवाल के यात्रा पूरी कर आज ग्रह नगर आगमन पर अनेक स्नेहीजनो ने बधाई प्रेेषित की है।