November 15, 2024

निजी नर्सिग होम, क्लीनिक, पौथालाॅजी लेब, सोनोग्राफी सेंटर संचालक,30 सितम्बर तक कर सकेगे आॅन लाईन आवेदन

रतलाम 08 सितम्बर(इ खबरटुडे)।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि रतलाम जिले में संचालित निजी नर्सिग होम, क्लीनिक, पैथालाॅजी लैब, सोनोग्राफी सेंटर संचालक एम.पी.आॅन लाईन पर पंजीयन हेतु आवेदन दिनांक 30 सितम्बर 2016 तक अनिवार्यतः कर सकते है।

जिले में संचालित नर्सिग होम क्लीनिक, पैथालाजी लेब, सोनोग्राफी सेंटर यदि अनाधिकृत रूप से अपंजीकृत कार्य करते पाये जाते है तो उनके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। सभी संचालको को सूचित किया जाता है कि जिन संचालको के पास आॅनलाईन आधार पर जारी पंजीयन नहीं है उनके लिए एम. पी. आॅनलाईन पर पंजीयन करवाना आवश्यक हेै। मेन्युअल आधार पर कराया गया पंजीयन 30 सितम्बर के पश्चात् मान्य नहीं रहेगा।

You may have missed