आसियान सम्मेलन में भी पीएम मोदी ने की आतंकवाद पर चोट, कहा- बंद हो आतंक का निर्यात
नई दिल्ली,08सितम्बर (इ खबरटुडे)।प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को लाओस में इंडिया-आसियान समिट को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आसियान भारत की एक्ट ईस्ट इंडिया पॉलिसी का केंद्र है और इस क्षेत्र में हमारे संबंध सौहार्द के स्रोत हैं. उन्होंने कहा कि भारत के आसियान देशों के साथ बहुत मजबूत संबंध है.
पीएम मोदी ने कहा कि आसियान इंडिया प्लान ऑफ एक्शन (2016-20) के तहत 54 गतिविधियों को पहले ही लागू किया जा चुका है. उन्होंने बढ़ती हिंसा और आतंकवाद और कट्टरवाद को समाज की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया और कहा कि आतंक का निर्यात बंद होना चाहिए. ये तीसरा मौका है, जब पीएम मोदी इंडिया-आसियान समिट में शामिल हुए और उन्होंने इस बात का जिक्र अपने संबोधन में भी किया.
8वीं बार पीएम मोदी और राष्ट्रपति ओबामा की मुलाकात होगी
पीएम मोदी इस समिट के बाद कई देशों के राष्ट्रप्रमुखों से मुलाकात करेंगे, लेकिन इसमें सबसे अहम अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ होने वाली उनकी बैठक है. दोनों नेताओं के बीच विभिन्न क्षेत्रीय एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा किए जाने की संभावना है. व्हाइट हाउस की तरफ से भी इस बात की जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ओबामा लाओस में द्विपक्षीय बैठक करेंगे. पिछले दो सालों में ये मोदी और ओबामा की 8वीं मीटिंग होगी. वैसे, रविवार को चीन में जी20 सम्मेलन से इतर भी प्रधानमंत्री मोदी और ओबामा की बैठक हुई थी.
जापानी पीएम आबे से मिले मोदी
पीएम मोदी गुरुवार को दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क गुन-हे और म्यांमार की स्टेट काउंसेलर आंग सान सू की से मिले. वो मेजबान देश के प्रधानमंत्री थोंगलोउन सिसोउलिथ से भी मुलाकात करेंगे. मोदी ने बुधवार को अपने जापानी समकक्ष शिंझो आबे के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी. भारत और जापान ने आतंकवाद से मुकाबले, व्यापार और निवेश के क्षेत्र में सहयोग को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया था. साथ ही मोदी ने आबे से हाल ही में बांग्लादेश में हुए आतंकी हमलों में जापानी नागरिकों के मारे जाने को लेकर संवेदनाएं भी जाहिर कीं. बांग्लादेश में इस्लामी चरमपंथियों ने विदेशियों के बीच मशहूर एक कैफे पर हमला किया था, जिसमें 22 लोग मारे गए थे.
शाम को दिल्ली रवाना हो जाएंगे पीएम मोदी
आबे ने कहा कि जापान आतंकवाद के समक्ष घुटने नहीं टेकने वाला है. उन्होंने आतंकवाद से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग को और अधिक मजबूत करने की इच्छा जाहिर की. मोदी शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे.