आॅपरेशन प्राणवायु अंतर्गत मउखेड़ी में लगभग दो हजार पौधे लगे
रतलाम 06 सितम्बर (इ खबरटुडे)।जनपद पंचायत आलोट की ग्राम पंचायत मउखेड़ी में आॅपरेशन प्राणवायु अंतर्गत 1950 पौधे लगाये गये है। इसके अंतर्गत सामुदायिक वृक्षारोपण अंतर्गत रेल्वे फाटक से दुधिया फंटे तक 1.700 किलोमीटर में 800 पौधे और मउखेड़ी से ताल – आलोट रोड़ लगभग ढाई किलोमीटर में सड़क के दोनों किनारों पर लगभग एक हजार पौधे लगाये गये है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आलोट गोवर्धन मालवीय ने बताया कि शासकीय छात्रावास परीसर में भी एक सौ पचास पौधे लगाये जा रहे है।
मउखेड़ी में सड़को के दोनों किनारों पर शीशम और करंज के पौधे लगाये गये है। 1800 पौधो को लगभग सवा चार किलोमीटर पर लगाया गया हैं। निश्चित ही इन पौधों के बड़े हो जाने से क्षेत्र में हरियाली व्याप्त होगी। उन्होने बताया कि छात्रावास परीसर में भी 150 पौधे लगाये जा रहे है। पौधो की उत्तरजीविता सुनिश्चित करने के लिये उनकी देखरेख का कार्य छात्रावासी विद्यार्थियों और कर्मचारियांे को सौपा जा रहा है। सभी ने कहा हैं कि वे पौधों की बेहतर देखरेख कर उनकी उत्तरजीविता सुनिश्चित करेगे जिससे की उनका परीसर भविष्य में खुबसुरत दिखने लगेगा। सीईओ मालवीय ने बताया कि सामुदायिक वृक्षारोपण अंतर्गत लगाये गये पौधांे की समुचित देखभाल के लिये नियमानुसार पौध रक्षकों की नियुक्ति की गई है। सभी को हिदायत दी गई है कि एक भी पौधे को यदि नुकसान पहुॅचता हैं तो पौध रक्षकों की मजदूरी से प्रति पौधा नियत राशि काट ली जायेगी।