25 अगस्त जन्माष्टमी पर पशु वध करना, मटन विक्रय प्रतिबंधित रहेगा
रतलाम 23 अगस्त(इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार 25 अगस्त गुरूवार जन्माष्टमी पर नगर सीमा में स्थित समस्त पशु वध गृह एवं मांस विक्रय की दुकानों पर पशुवध करना, मटन, गौशत विक्रय करना अथवा बेचना निषेध किया गया है। निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने संबंधित स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि उक्त दिवस को पशु वध करते या मटन गौश्त विक्रय करते पाया जाये तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।
प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अमृत मिशन के लिए भूमि आवंटित
प्रधानमंत्री आवास योजना व अमृत मिशन अन्तर्गत सीवरेज सिस्टम प्लांट लगाने के लिये जिला कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने नगर निगम को भूमि का आवंटन कर दिया है।निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया कि अमृत मिशन अंतर्गत सीवरेज सिस्टम प्लांट के लिए कुल 6 स्थानों में से एक स्थान के लिए भूमि आवंटित हुई है शेष पांच स्थानों का आवंटन शेष है।
योजनाओं में भूमि आवंटन को लेकर कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर चर्चा करने पर प्रस्तावित आजाद नगर क्षेत्र के समीप डोसीगांव क्षेत्र मंे 10 हेक्टेयर भूमि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए एवं अमृत मिशन अन्तर्गत सीवरेज सिस्टम फिल्टर प्लांट के लिए त्रिवेणी रोड स्थित 0.68 हेक्टेयर भूमि आवंटित की। भूमि आवंटन होने से योजना का क्रियान्वयन जल्द प्रारंभ होगा।