November 15, 2024

माता-पिता विहीन बच्चों की सूचना प्रशासन को दें-कलेक्टर

रतलाम 22 अगस्त (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने माता-पिता विहीन बच्चों की पढ़ाई के समुचित इंतजाम करने के निर्देश महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिये है।
आज बैठक में पूर्व में दिये गये निर्देशों के परिपालन में बताया गया कि जिले में ऐसे 389 बच्चे चिन्हाकिंत किये गये है। कलेक्टर ने ऐसे सभी बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था किये जाने हेतु उन्हें निकट्स्थ छात्रावासों में प्रवेश कराने के निर्देश दिये है। उन्होने आमजनता से भी अपील की हैं कि यदि उन्हें माता-पिता विहीन बच्चों की जानकारी हो तो वे जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा के दूरभाष क्रमंाक -94253-34859 एवं कार्यक्रम समन्वयक,सर्व शिक्षा अभियान डॉ. राजेन्द्र सक्सेना को उनके दूरभाष क्रमांक – 99775-24007 पर सूचित करें ताकि बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था की जाकर उन्हें अच्छा नागरिक बनाया जा सके।

You may have missed

This will close in 0 seconds