December 27, 2024

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान 9 अगस्त से

the-Pradhan-Mantri-Surakshit-Matritva-Abhiyan

रतलाम 05 अगस्त (इ खबरटुडे)।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वंदना खरे ने बताया कि स्वास्थ विभाग द्वारा 9 अगस्त 2016 को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की औपचारिक शुरूआत होगी जबकि अभियान का शुभारम्भ 15 अगस्त 2016 को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा।

अभियान के अंतर्गत गर्भवती माताओं की देखभाल हेतु हर माह की 9 तारिख को चिन्हित स्वास्थ संस्थाओं जहां एम.बी.बी.एस. चिकित्सक उपलब्ध हो संचालित किया जायेगा। अभियान का उद्देश्य हर माह की पॉच तारिख तक द्वितीय एवं तृतीय त्रेमास वाली गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर चिन्हित स्वास्थ संस्था पर चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की अनिवार्य रूप से जॉच कराई जायेगी। जॉच हेतु हर माह की 9 तारिख निश्चिित की गई है किन्तु 9 तारिख को अवकाश होने की स्थिति में अगले दिन अभियान किया जायेगा। गर्भवती महिलाओं को चिन्हित स्वास्थ्य संस्था तक जॉच हेतु लाने के लिये आशा कार्यकर्ता को सौ रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किये जायेगे। इस प्रकार अभियान द्वारा गर्भवती माताओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएॅ उपलब्ध कराई जायेगी।

उल्लेखनीय हैं कि सभी जिला चिकित्सालय के कार्यरत स्टॉफ को कायाकल्प के अंतर्गत हैपेटाईटीस बी का टीकाकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। टीकाकरण जिला चिकित्सालय रतलाम के शहरी केन्द्र पर किया जायेगा। जिसके लिये प्रातः 10ः30 बजे 2 बजे तक सभी कार्य दिवस सेवा उपलब्ध रहेगी।

शालेय स्वास्थ कार्यक्रम अंतर्गत जिला अधिकारियों के भ्रमण के दौरान झावनी झोडियार उप स्वास्थ्य केन्द्र की जोईशी मसिह एएनएम, सीएचसी ताल, सीएचसी पिपलौदा की एएनएम द्वारा निर्धारित गणवेश में कार्य नहीं करना पाया गया। अतः कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया जायेगा।

इन दिनों विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 8 जुलाई के मध्य आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ग्राम घाटाखेरदा सेक्टर राजापुरा माताजी अंतर्गत की जा रही जन जागरूकता गतिविधियों की जिला अधिकारियो ंके द्वारा समीक्षा की गई। उल्लेखनीय हैं कि विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत गर्भवती एवं धात्री माताओं को स्तनपान के महत्व के बारे में समझाईश दी जा रही है। सप्ताह में विभाग के मुख्य तीन संदेश पहला जन्म के एक घण्टे के भीतर स्तनपान, दूसरा छः माह तक केवल और केवल स्तनपान(पानी, शहद, घुट्टी कुछ नहीं), तीसरा छः माह पश्चात पूरक पोषण आहार की शुरूआत पर मुख्य बल दिया जा रहा है। रतलाम जिले के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती माताओं एवं धात्री माताओं को परामर्श दिया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया हैं कि जिले में संचालित निजी नर्सिग होम की गतिविधियों के निरीक्षण के लिये जिला स्तरीय दल गठित किया जायेगा। दल नर्सिग होम में जाकर उनके नियमानुसार संचालन का परीक्षण करेगी। जिन संस्थाओं में आवश्यक प्रोटोकाल का संचालन नहीं होना पाया जायेगा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। दल द्वारा निजी नर्सिग होम में शासकीय चिकित्सक की ड्युटी की भी जॉच की जायेगी। जो शासकीय चिकित्सक निजी नर्सिग होम में ड्युटी करते हुए पाये जायेगे उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds