November 19, 2024

ओमप्रकाश नायक के विरूद्ध एफआईआर के निर्देश दिये एसडीएम सैलाना ने

रतलाम 29 जुलाई(इ खबरटुडे)।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सैलाना आर.पी.वर्मा ने तहसीलदार सैलाना को शासकीय भूमि पर कब्जा करने एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन को हथियाने का प्रयास करने पर ओमप्रकाश नायक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये है।

 एसडीएम सैलाना  ने बताया हैं कि ओमप्रकाश पिता रामनारायणजी नायक, अनुसुईया पति ओमप्रकाश नायक, मोहन ओप्रकाश नायक एवं दुर्गा ओमप्रकाश नायक ग्राम करिया द्वारा रेखा, हिरालाल, सोनाबाई, बाबु, जशोदाबाई लक्ष्मण, पप्पु नंदलाल, कांति गोवर्धन, श्यामाबाई किशोर एवं कांतिबाई रमेश के भूखण्ड पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कब्जा करने का प्रयास किया गया। अपनी जॉच में उन्होने ओमप्रकाश रामनारायण नायक व अन्य के द्वारा प्रस्तुत भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, खसरा, बी-1 को जालसाजीपूर्वक तैयार किया जाना पाया। उन्होने बताया कि संबंधितों के द्वारा ऐसा सर्वे नम्बर जाली दस्तावेजों में दर्शाया गया जो कि ग्राम करीया के खसरे में सर्वे नम्बर 890/4 में दर्ज ही नहीं है। एसडीएम ने संबंधितों के विरूद्ध एफआईआर के आदेश तहसीलदार को दिये।

You may have missed