प्रतिभाशाली बच्चों की शिक्षा में धन की बाधा को समाप्त किया जायेगा-वित्त मंत्री श्री मलैया
वित्त मंत्री श्री मलैया ने किया शाला भवन का लोकार्पण
भोपाल,29 जुलाई(इ खबरटुडे)। वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा है कि प्रदेश में प्रतिभाशाली बच्चों की शिक्षा में धन की बाधा को समाप्त किया जायेगा। जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, उनके प्रतिभाशाली बच्चे अच्छी शिक्षण संस्था में पढ़ सकें, उनकी फीस का इंतजाम राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। नौकरी मिलने के बाद वे राशि लौटा सकेंगे।
इस तरह की योजना का सरलीकरण किया जा रहा है। वित्त मंत्री मलैया दमोह जिले के बटियागढ़ में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण कर रहे थे। विद्यालय भवन करीब 3 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
सभी वर्ग के प्रतिभाशाली बच्चों को उच्च अध्ययन के लिये हरसंभव मदद दी जायेगी
वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया है। शाला परिसर में अधोसंरचना के कार्य प्राथमिकता के साथ करवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सभी वर्ग के प्रतिभाशाली बच्चों को उच्च अध्ययन के लिये हरसंभव मदद दी जायेगी। कार्यक्रम को विधायक श्री लखन पटेल ने भी संबोधित किया।