November 16, 2024

जिला चिकित्सालय हादसे में एक की मौत,ग्यारह घायल

मृतक के परिजनों को चार लाख व गंभीर रुप से घायल व्यक्तियों को पचास हजार की मदद

रतलाम,24 जुलाई (इ खबरटुडे)। बीती मध्यरात्रि में शासकीय जिला चिकित्सालय के मैटरनिटी वार्ड के कारिडोर की छत गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि ग्यारह लोग घायल हो गए। कारिडोर में मरीजों के परिजन सो रहे थे। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को चार लाख रुय की राहत राशि देने की घोषणा की है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,बीती रात करीब बारह बजे शहर में तेज बूंदाबांदी शुरु हुई थी। इसी दौरान,जिला अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड को सर्जिकल वार्ड से जोडने वाले कारिडोर की छत अचानक धंस गई। इस कारिडोर में मैटरनिटी वार्ड में भर्ती महिला मरीजों के परिजन सो रहे थे। छत गिरते ही अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया। दुर्घटना वाले क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। घटना की खबर मिलते ही कलेक्टर बी चन्दशेखर,एसपी अविनाश शर्मा समेत तमाम अधिकारी मौके पर पंहुच गए थे। बारिश और अंधेरे की वजह से बचाव कार्य में काफी समस्याओं का सामना करना पडा। तडके करीब साढे पांच बजे जाकर मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला जा सका। इस हादसे में नरेन्द्र पिता छोटेलाल लश्करी २५ नि.मोतीनगर की मौत हो गई,जबकि ग्यारह लोग घायल हो गए। घायलों के नाम इस प्रकार है- अफरोज पिता वहीद खां ३६ नि.चिंगीपुरा,सुरेश पिता कैलाश मईडा २७ नि.मुकर्जी नगर,धन्ना पिता बाबूलाल २५ नि.रावटी,जगदीश पिता भीलाजी २८ नि.सरवनी खुर्द,
शिकरण पिता बगदीराम ३५ नि.मचून,सोनू पिता दिनेश लश्करी २५ नि.मोतीनगर,दिनेश पिता कोदर खराडी नि.रामपुरिया,फूलीबाई पति राधेश्याम ५० नि.बांगरोद,राधेश्याम पिता हीरालाल ३५ नि.बिरीयाखेडी,रामचन्द्र पिता नरसिंग मईडा ४० नि.नाहरपाडा और अनिता पिता जानपाल ३६ नि.कोमल नगर। मृतक नरेन्द्र की पत्नी ने एक दिन पूर्व ही एक बालिका को जन्म दिया था और बीती रात नरेन्द्र की मौत हो गई।
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने मृतक नरेन्द्र के परिजनों को चार लाख रु.मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही गंभीर रुप से घायलों को पचास हजार व सामान्य घायलों को पच्चीस हजार रु. राहत राशि देने की घोषणा की गई है।

You may have missed