छात्रवृत्ति आवेदन फार्म ऑनलाईन भरने की तारीख बढ़ी
रतलाम 23 जुलाई(इ खबरटुडे)।शैक्षणिक सत्र वर्ष 2016-17 हेतु भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक अंतर्गत घोषित (मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, जैन,पारसी) समुदाय के छात्र/छात्राओं से भारत सरकार की अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत दिनांक 31 अगस्त 2016 तक नवीन एवं नवीनीकरण के छात्रवृत्ति आवेदन फार्म ऑनलाईन भरने हेतु बढ़ाई गई है।
कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थी अपने छात्रवृत्ति आवेदन पत्र National Scholarship portal (NSP 2.0) www.scholarships.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन भरना होगा। छात्रवृत्ति हेतु केवल ऑनलाईन आवेदन ही स्वीकार किये जायेगे। ऑफलाईन आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन भरते समय विद्यार्थी को अपना आधार कार्ड नम्बर भरना अनिवार्य है।
खाद्य पदार्थो की जांच हेतु नमूने लिये गये
जिले में खाद्य पदार्थो के नमूने लिए जाने हेतु चार सदस्यीय जॉच दल का गठन किया गया है। कार्यालय उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला रतलाम ने बताया कि कार्यालय में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा आर.आर.सोलंकी, एस.एस.रावत, प्रीति मेंडा एवं ज्योति बघेल संयुक्त टीम के साथ सम्पूर्ण जिले के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता जॉच वास्ते कुल 22 नमूनें लिए गये है (सेंव, नमकीन तीन व अन्य खाद्य पदार्थ साबूदाना, वनस्पति, टोस्ट, पोहा, तेल घी इत्यादि) जो कि राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल को जॉच हेतु भेजा गया है। उन्होने बताया कि जॉच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।