November 18, 2024

सांसद चिंतामणि मालवीय के प्रयासों से 267.77 लाख का स्टाॅप डेम स्वीकृत

उज्जैन ,11 जून(इ खबरटुडे)। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद प्रो. चिंतामणि जी मालवीय संसदीय क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्राम चैपाल लगाकर क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनते हैं एवं उनका त्वरित निराकरण करते हैं। इन्हीं प्रयासों का परिणाम समय समय पर क्षेत्र को मिलने वाली सौगातों के रूप में सामने आता है।

इसी कड़ी में संसदीय क्षेत्र की जावरा तहसील के ग्राम पाताखेडी में मलैनी नदी पर स्टाॅप डेम जिसकी लागत 267.77 लाख रू. है की स्वीकृति शासन से प्राप्त हुई है। स्टाॅप डेम के निर्माण होने से लगभग 25 गाॅंवों के किसानों को लाभ होगा साथ ही 155 हेक्टेयर क्षेत्र की कृषि भूमि भी सिंचिंत हो सकेगी तथा आस पास के गाॅंवों में विभिनन जलस्त्रोतों जैसे कुएॅं, नलकूप, तालाब आदि के जल स्तर में पर्याप्त मात्रा में वृद्धि होगी।
उल्लेखनीय है कि जावरा के ग्रामीणजनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लंबे समय से इस स्टाॅप डेम के निर्माण की मांग की जा रही थी। यहाॅं भीषण जलसंकट से ग्रामीणजन संकटग्रस्त थे। यहाॅं जल स्तर 1000 फिट तक नीचे चला गया है। सांसद जी ने ग्रामीणजनों की इस मांग को गंभीरता से लिया व त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर जिला रतलाम एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग रतलाम को पत्र के माध्यम से इस स्टाॅप डेम की स्वीकृति के लिये लिखा था। सांसद जी द्वारा पत्र में निर्देश दिये गये थे कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुए उक्त स्टाॅप डेम की शीघ्र स्वीकृति हेतु कार्यवाही करें।
 
इस सौगात से ग्रामीणजनों में हर्ष व्याप्त
मलेनी नदी पर स्टाॅप डेम के निर्माण हो जाने से ग्राम पाताखेडी, नीमन, खोकरा, खीमाखेडी, सिखेडी, भदवासा, सादाखेडी, सरसी, केरवासा, डोडियाना, उपलाई, भूतेड़ा, रेवास, राजाखेडी, उखेडिया, चैरासी बड़ायला, नागदी, हल्दूनी आदि गाॅंवों के किसानों को पर्याप्त जल आपूर्ति संभव हो सकेगी। माननीय सांसद जी के प्रयासों से प्राप्त इस सौगात से ग्रामीणजनों में हर्ष व्याप्त है।

You may have missed