January 12, 2025

मासिक किराये पर वाहन लेने हेतु निविदा आमंत्रित

रतलाम 25 मई(इ खबरटुडे)।सहायक आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि कार्यालय को प्रवर्तन/उपलभन कार्य हेतु वर्ष 2016-17 की शेष अवधि के लिये (दिनांक 01.06.2016 से 31.03.2017 तक) चार पहिया हल्के वाहन की आवश्यकता है। वाहन एम्बेसेटर की किमत के समकक्ष का होकर मॉडल नया होना चाहिए।
 शासकीय आदेश के संदर्भ में रूपये तीस हजार प्रतिमाह किराये के मान से निविदाएॅ आमंत्रित की गई है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 31 मई 2016 को अपरान्ह 12 बजे तक आंमत्रित की गई है। निविदा उसी दिन दोपहर 2 बजे खोली जायेगी। निविदा संबंधी शर्ते एवं विस्तृत जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय रतलाम में कार्यालयीन समय में देखी जा सकी है।

You may have missed