November 17, 2024

अधिकारी प्रकरणों में गम्भीरता से कार्यवाही करें – कलेक्टर

जन सुनवाई में कलेक्टर ने दिये निर्देश
 
रतलाम 10 मई(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज जन सुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुनते में अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि जनता की समस्याओं के निराकरण में तत्परता पूर्वक कार्यवाही करे समस्याओं से शीघ्रतापूर्वक निजात दिलवाये और लोक हित में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बेखुबी करें।

कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित जन सनवाई में लोगों की समस्याओं का निराकरण उनके द्वारा किया गया। आज की जन सुनवाई में 121 शिकायतों की सुनवाई करते हुए निराकरण किया गया।
कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी को तहसील ताल के ग्राम बरखेड़ाखुर्द की मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा शर्मा की शिकायत का त्वरित परीक्षण करते हुए निराकरण हेतु निर्देशित किया। पुष्पा शर्मा ने शिकायत की कि उसे छः महिने से वेतन नहीं मिला हैं और सुपरवाईजर के द्वारा फर्जी बिल लगाये जाने के लिये दबाव बनाया जा रहा है। उसने अपनी शिकायत में बतलाया कि गाॅव के मांगुसिंह कचरूसिंह ने धमकी दी हैं कि वह उसे गाॅव की आंगनवाड़ी नहीं चलाने देगें।
पुष्पा ने कलेक्टर से न्याय दिलाने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने एसडीएम सैलाना को रेशमबाई की शिकायत पर स्वयं जाकर मुआयना करते हुए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। आज जन सुनवाई में शिवगढ़ के ग्राम दौलतपुरा की रेशमाबाई पति गौतम ने शिकायत की कि वह अनुसूचित जनजाति की हैं और उसके पति की जमीन पर हिरालाल नाथु, गोवर्धन नाथु एवं रमेश नाथु के द्वारा जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही हैं और उसे खेती नहीं करने दी जा रही है।
एसडीएम जावरा को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जबरन मार्ग अवरूद्ध करने वाले लोगों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश एसडीएम जावरा को दिये है। जन सुनवाई में पिपलौदा क्षेत्र के गाॅव माउखेड़ी के जवाहरलाल गिरधारीलाल आंजना द्वारा शिकायत की गई कि काबुलखेड़ी के गोवर्धन एवं राधेश्याम पिता किशनलाल के द्वारा परम्परागत मार्गो को बंद कर दिया गया हैं इस संबंध में पुलिस चैकी सुखेड़ा एवं एसडीएम जावरा को शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं। कलेक्टर ने एसडीएम जावरा को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ ही मार्ग खुलवाने के निर्देश दिये है।
चंदन के पेड़ कटने की शिकायत, तहसीलदार करेगी जाॅच
जन सुनवाई में आज बदनारा के देवराम पुना ने शिकायत की कि वह अंधा एवं बेसाहरा हैं और जहां रह रहा हैं वहा पर लोगों के द्वारा बलपूर्वक कब्जे की कोशिश की जा रही है। उसने बताया कि उसके निवासी स्थान पर चंदन एवं आरनी के पेड़ लगे हुए थे जिसको बदमाशों के द्वारा जानबुझकर कटवा दिया गया हैं और उसके घर के पास लगी पन्द्रह फिट बागड़ लगाकर उसे पलायन करने हेतु मजबुर किया जा रहा है। उसने पुलिस पर भी मिली भगत कर गुण्डा तत्वों का सहयोग करने का आरोप लगाया है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने तहसीलदार को जाॅच कर पीड़ित को राहत पहुॅचाने के निर्देश दिये।
तन्मय को राज्य बिमारी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश
जन सुनवाई में खेड़ी निवासी राधेश्याम के द्वारा उसके पुत्र की केंसर की बीमारी के उपचार हेतु कलेक्टर से सहायता के लिये अनुरोध किया गया। कलेक्टर ने तीन वर्षीय तन्मय के उपचार हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राज्य बीमारी सहायता अंतर्गत प्रकरण तैयार करने व पीड़ित पक्ष को बेहतर ईलाज की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।

You may have missed