दुकान में घुसे सेल टैक्स अधिकारियों को लोगों ने पीटा
रीवा,23 अप्रैल(इ खबरटुडे)। सेल टैक्स विभाग के अधिकारी मऊगंज बाजार में एक दुकान में कार्रवाई करने जैसे ही घुसे दुकान के आसपास भीड़ लग गई। अधिकारी कुछ समझ पाते इसके पहले ही लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। जिनसे बचने वो सभी भागे। उनके भागते ही लोगों ने उन्हें दौड़-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान चार लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने एक कर्मचारी को बंधक बनाने और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस अधिकारियों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है, जिसके बाद ही पता चलेगा कि अधिकारी नकली हैं या असली।शिवा साड़ी सेंटर के मालिक का कहना है कि दुकान में अचानक 5-6 लोग घुसे और काउंटर से हजारों रुपये निकाल लिए। जिसमें हल्ला मच गया। सभी मोहल्ला के लोग एकत्रित हो गए और मारपीट हो गई।
पुलिस घटना की जांच कर रही है
वहीं थाना में बैठे अधिकारी से बात करना चाहा तो उन्होंने अपने बारे में जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही कुछ बात करेंगे। वहीं पुलिस के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। इसके अलावा सेल टैक्स विभाग से अधिकारियों के बारे में जानकारी भी ली जा रही है। इसके बाद ही कुछ कह पाएंगे।
एसपी संजय कुमार सिंह के अनुसार सेल्स टैक्स के डिप्टी कमिश्नर सहित आठ लोगों की टीम कार्रवाई करने गई थी, जिन पर हमला हुआ है। इसमें अधिकारी सहित आठ लोग घायल हुए हैं। एडिशनल एसपी मामले की जांच कर रहे हैं।