November 17, 2024

मंत्रीजी पहुंचे सिंहस्थ क्षेत्र तो भडक़े साधु-संत

दत्त अखाड़ा झोन में साधु-संतों ने बताई अव्यवस्था
उज्जैन,19 अप्रैल(इ खबरटुडे)।जहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को अखाड़ों में साधु-संतों ने धन्यवाद देकर बेहतर व्यवस्था और सिंहस्थ का भागीरथ निरूपित किया, वहीं मैदानी तौर पर छोटे तम्बू-डेरे, पांडाल वाले यहां के मंत्री को समस्याओं से रूबरू करवाते हुए उखड़ भी रहे हैं।

बंद पड़ी बिजली और यहां-वहां पड़े कूड़े-करकट के ढेर बताये
सोमवार को भी शिक्षामंत्री पारस जैन दत्त अखाड़ा झोन के विभिन्न पाण्डालों में साधु-संतों से मूलभूत सुविधाओं की स्थिति जानने पहुंचे तो संतों ने उन्हें पखाने, बंद पड़ी बिजली और यहां-वहां पड़े कूड़े-करकट के ढेर बताये। गुजरात के मेहसाना क्षेत्र से आये महाराज तपोधारी ने बताया कि मंत्री अब क्षेत्र की व्यवस्था देखने आ रहे हैं
 पारस जैन को कई बार संतों ने खरी-खोटी भी सुनाई
जबकि मुख्यमंत्री बड़े अखाड़ों में जाकर लौट जाते हैं, उन्हें छोटे डेरे तंबुओं में जाने की फुर्सत नहीं है। यहां के अधिकारी किसी की नहीं सुन रहे। पूरे मेला क्षेत्र में व्यवस्थाएं ध्वस्त हैं, तीन दिनों बाद शाही स्नान है, ऐसे में स्थिति और ज्यादा विकट हो जायेगी। दत्त अखाड़़ा सिंहस्थ क्षेत्र से बदबू आने लगी है। इधर दो दर्जन से अधिक पाण्डालों में पहुंचे पारस जैन को कई बार संतों ने खरी-खोटी भी सुनाई। वहीं तत्काल ही मंत्री श्री जैन ने अधिकारियों को मौके से ही फटकार लगाकर संतों का गुस्सा शांत किया।

You may have missed