सिंहस्थ मेला क्षेत्र में आयुर्वेद औषधालय में शुरू हुई 24 घंटे उपचार की सुविधा
उज्जैन ,12अप्रैल (इ खबरटुडे)।उज्जैन में सिंहस्थ मेला क्षेत्र में आयुष विभाग आयुर्वेद पद्धति से साधु-संतों और श्रद्धालुओं को उपचार सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। आज से जोन स्तर पर आयुर्वेदिक औषधालय में 24 घंटे की सेवाएँ प्रारंभ हो गयी हैं।
जोन स्तर पर बनाये गये स्वास्थ्य विभाग के अस्पताल में 5-5 चिकित्सक के साथ पर्याप्त संख्या में स्टॉफ नर्स, एएनएम, एमपीडब्ल्यू और लेब टेक्नीशियन तैनात किये गये हैं। इन अस्पतालों में एक-एक आयुर्वेद चिकित्सक, दो आयुषकर्मी की भी तैनाती की गयी है।
संतुष्टि कन्ज्यूमर सटिस्फेक्शन कार्ड द्वारा आँकी जायेगी
सिंहस्थ के दौरान सभी विभाग एवं सेवाओं के संबंध में श्रद्धालुओं की संतुष्टि कन्ज्यूमर सटिस्फेक्शन कार्ड द्वारा आँकी जायेगी। आयुष विभाग ने यह निर्धारित किया है कि स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होने में कितना समय लगा। औषधि गुणवत्ता, रोग उपचार, आयुष केन्द्रों पर उपचार की सुविधा तथा वहाँ मौजूद डॉक्टर्स तथा अन्य स्टॉफ का व्यवहार कैसा रहा, इन सभी मापदण्ड पर श्रद्धालुओं से पूछकर अंक दिये जायेंगे।
आयुष विभाग द्वारा सिंहस्थ मेला क्षेत्र में अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति थंब मशीन द्वारा ली जायेगी। विभाग का स्टॉफ ड्रेस-कोड और बेज के साथ उपस्थित रहेगा। अधिकारी-कर्मचारियों को अपने ड्यूटी समय में 15 मिनट पहले पहुँचने के निर्देश दिये गये हैं। औषधालय में रोगियों के बैठने के साथ शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी रहेगी। मेला कार्यालय की वेबसाइट पर आयुष विभाग की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को अपडेट किया गया है।
सजने लगे हैं देवास के गाँवजिले
सिंहस्थ जाने के लिये देवास होकर गुजरने वाले तीर्थ-यात्रियों के लिये देवास जिले के चयनित गाँव को सजाया जा रहा है। इन गाँव में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये आश्रय-स्थल भी विकसित किये जा रहे हैं। गाँव के स्कूल की पुताई भी की गयी है। इन गाँव में विश्राम, शौचालय, स्वल्पाहार और पेयजल व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।
सिंहस्थ मेला क्षेत्र में लग सकेंगी प्याऊ
सिंहस्थ के दौरान गर्मी को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये 1100 आर.ओ. युक्त प्याऊ के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों को मेला क्षेत्र, सेटेलाइट टाउन, पहुँच मार्गों पर प्याऊ लगाने की अनुमति दी गयी है। इसके अलावा यदि और कोई संस्था प्याऊ लगाना चाहती है, तो वह उप मेला अधिकारी को आवेदन दे सकती हैं। मेला क्षेत्र में 750 प्याऊ प्रारंभ हो गयी हैं। तपोभूमि ट्रस्ट, मिष्ठान संघ, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन, लायंस क्लब, नमकीन एसोसिएशन ने प्याऊ लगाने में सहयोग दिया है। इंदौर के एक श्रद्धालु ने प्रतिदिन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को 10 क्विंटल पोहे तैयार कर नि:शुल्क वितरण करने की इच्छा व्यक्त की है।