सिंहस्थ मेला क्षेत्र में 325 किलोमीटर लम्बी विद्युत लाइन हुई चार्ज
उज्जैन ,29 मार्च(इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार )।उज्जैन में 22 अप्रैल से 21 मई तक होने वाले सिंहस्थ के लिये मेला क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था के लिये 325 किलोमीटर लम्बी विद्युत लाइन चार्ज कर दी गयी है।
मेला क्षेत्र में 11 किलोवॉट क्षमता की 75 किलोमीटर लम्बी लाइन और निम्न-दाब की 250 किलोमीटर लम्बी लाइन चार्ज की गयी हैं। मेला क्षेत्र में 7000 से ज्यादा विद्युत खम्बों पर स्ट्रीट लाइट चालू कर दी गयी है।
अधिकारियों के नाम और मोबाइल नम्बर सार्वजनिक स्थलों पर भी प्रदर्शित
सिंहस्थ मेला क्षेत्र में 450 ट्रांसफार्मर भी चार्ज किये गये हैं। मेला क्षेत्र में 100 मेगावॉट बिजली आपूर्ति की योजना तैयार की गयी है। बिजली की व्यवस्था सुचारु रहे, इसके लिये जोनवार अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। अधिकारियों के नाम और मोबाइल नम्बर सार्वजनिक स्थलों पर भी प्रदर्शित किये गये हैं।
उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ में 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु के पहुँचने का अनुमान लगाया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए तमाम व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिये मेला क्षेत्र में कॉल-सेंटर, मोबाइल एप, हेल्प-सेंटर और 22 सेक्टर और 6 जोन ऑफिस बनाये गये हैं।
प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये डाटा बेस तैयार करने का एक प्लेटफार्म तैयार किया है। इसके लिये एक पोर्टल एचआरएमएस तैयार किया गया है, जहाँ सभी शिकायतों और सेवाओं को दर्ज किया जायेगा। इस पोर्टल में एक ऐसा सिस्टम बनाया गया है कि जिस स्थान पर किसी व्यक्ति ने सेवा चाही है या शिकायत की है तो संबंधित विभाग का मौजूद अमला उसे कुछ ही समय में निराकरण के लिये मौजूद रहेगा। पोर्टल द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी के मोबाइल पर तुरंत एक नोटिफिकेशन पहुँचेगा जिसके आधार पर अधिकारी उस समस्या के निराकरण के लिये संलग्न होगा। मेला क्षेत्र में 110 कॉल-सेंटर भी स्थापित किये गये हैं। कॉल-सेंटर पर टोल-फ्री नम्बर 1100 की सेवा उपलब्ध रहेगी।