आबकारी ठेकों के चौथे दौर में मात्र चार समूहों की निविदाएं
जिले के तीस में से अब तक सिर्फ चौदह समूहों का निराकरण
रतलाम,22 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले की मदिरा दुकानों के ठेकों में ठेकेदारों की अरुचि के चलते चार दौर के प्रयासों के बाद तीस में से मात्र दस समूहों का निराकरण हो सका है,जबकि चार समूहों के प्रस्ताव शासन को स्वीकृती के लिए भेजे गए हैं। मंगलवार को चार समूहों के लिए कुल पांच निविदाएं प्राप्त हुई।
आबकारी विभाग के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जिले के कुल तीस समूहों में से दस समूहों की निविदाएं स्वीकृत हो चुकी है। आज मंगलवार को चौथे दौर के निविदा आमंत्रण में चार समूहों के लिए पांच निविदाएं प्राप्त हुई थी। आबकारी विभाग के मुताबिक मंगलवार को शहर के नाहरपुरा समूह,आलोट समूह,रियावन समूह और सेजावता समूह के लिए निविदाएं प्राप्त हुई। ये निविदाएं शासन द्वारा निर्धारित दर से 8.43 प्रतिशत कम दर की दी गई है। शासन द्वारा निर्धारित दर से कम भाव आने पर इन निविदाओं को स्वीकृती के लिए शासन को भेजा गया है।
आबकारी व्यवसाय की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक प्रदेश भर के आबकारी ठेकेदारों के उपेक्षाभरे रवैये के चलते कहीं भी ठेके नीलाम नहीं हो सके है। ठेके नीलाम नहीं होने की स्थिति में शासन द्वारा निविदा आमंत्रण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई,लेकिन इसमें भी ठेकेदारों ने रुचि नहीं दिखाई। काफी प्रयासों के बावजूद कुछ ठेकेदारों ने शासन द्वारा निर्धारित दर से कम दरों पर निविदाएं प्रस्तुत की। ठेकेदारों के रवैये को देखते हुए आबकारी विभाग ने कम दरों वाली निविदाओं को भी स्वीकृती देना प्रारंभ कर दिया है। ऐसे में अब ठेकेदारों को उम्मीद है कि उनकी निविदाओं को स्वीकृती मिल जाएगी। यदि शासन द्वारा कम दरों वाली निविदाओं को स्वीकृती दी जाती है तो उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सभी दुकानों का मामला सुलझ जाएगा।