November 15, 2024

तीन ग्राम पंचायतों में हर घर में मिले शौचालय

जिला स्तरीय टीम ने किया भौतिक सत्यापन

रतलाम,21 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले में हर गांव को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सोमवार को जिला स्तरीय कमेटी ने तीन ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी है। इसके साथ ही तीनों ग्राम पंचायतें जिले की पहली खुले में शौच से 100 प्रतिशत मुक्त पंचायत होने का खिताब प्राप्त करेंगी। इन गांवों में मंगलवार को गौरव यात्रा निकाली जाएगी। 

स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले में अधिकारियों, जनपद स्तरीय समितियों, प्रेरकों, तथा सरपंचों, सचिवों द्वारा गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए किए जा रहे कार्यो का भौतिक सत्यापन किया गया। इसके लिए शासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कमेटी में मीडियाप्रभारी मुकेशपुरी गोस्वामी, जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य चांदनीtoilets1 जैन और अभियान के जिला कॉर्डिनेटर सूरसिंह डामोर की कमेटी ने सोमवार को जावरा जनपद के ग्राम पंचायत भूतेड़ा, उपलई और केरवासा का निरीक्षण किया।  कमेटी ने हर ग्राम पंचायतों में सुबह सुबह पहुंचकर प्रेरकों द्वारा किए जा रहे कार्यो को देखा।

हर घर में बन गए शौचालय

कमेटी ने ग्रामीणों के घरों में बनवाए गए शौचालयों का निरीक्षण किया और उनसे चर्चा भी की। श्री गोस्वामी ने बताया कि तीनों ग्राम पंचायतों में लोगों में अभियान को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिला है। हर घर में शौचालय का निर्माण करवाया गया है और लोग उसका उपयोग भी कर रहे हैं। इसके पहले लोगों को शौचालयों के उपयोग के लिए प्रेरित करने के लिए गांव की बालिकाएं, बच्चे और महिलाएं भी सुबह-सुबह उठकर प्रयास कर रही थी। गांवों की स्थिति में काफी सुधार देखने को मिला है। गांवों में स्वच्छता को लेकर लोगों में यहां तक की बुजुर्गो में भी सुधार आया है। लोग साफ पेयजल का उपयोग कर रहे हैं और घरों के आसपास भी सफाई के प्रंबध किए गए हैं।

You may have missed

This will close in 0 seconds