November 14, 2024

कृषि उपज मंडी में किसान के साथ मारपीट के बाद हंगामा

रतलाम,03 मार्च(इ खबरटुडे)। महू रोड स्थित कृषि उपज मंडी में एक किसान के साथ मारपीट को लेकर हंगामा हो गया ।किसानों ने मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने और बदले में व्यापारियों से मारपीट करने की मांग को लेकर आंदोलन कर मंडी कार्यालय का घेराव कर दिया।

किसान व्यापारियों को मारनेे दौड़े
 करीब 2 घंटे तक मंडी में हंगामा चलता रहा ।बाद में मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और एफआईआर कराने की बात को लेकर मामला शांत हुआ।किसानों के अनुसार शिवपुर के किसान अनोखी लाल पाटीदार के साथ व्यापारी ने मारपीट की । उससे किसान आक्रोशित हो गए और व्यापारियों को मारनेे दौड़े। व्यापारियों ने एक कमरे में बंद हो कर अपने को बचाया।
इसी बीच बड़ी संख्या में किसान कार्यालय के बाहर पहुंचे और व्यापारियों को बाहर निकालने की मांग करने लगे। जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर किसानों को व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया ।
बमुश्किल अधिकारियों ने किसानों को समझाइश दे कर शांत किया। इस दौरान कुछ नेताओं ने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया तो किसानों ने उनका भी विरोध किया । किसानों ने मंडी का गेट भी बंद कर दिया। हंगामे और विवाद के चलते करीब 2 घंटे तक मंडी में नीलामी रुकी रही। बाद में व्यापारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने किसान को थाने भेजा गया। तब जाकर मामला शांत हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर बाद में व्यापारी भी रिपोर्ट कराने थाने के लिए रवाना हुए।

You may have missed

This will close in 0 seconds