3-ईएमई सेंटर बैरागढ़ में खुलेगा आईटीआई
Feb 25, 2016, 17:22 IST
तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री गुप्ता ने दिया एफिलियेशन सर्टिफिकेट
भोपाल,25 फरवरी(इ खबरटुडे)।बैरागढ़ स्थित 3 ईएमई सेंटर में आईटीआई संचालित होगा। इसमें सैनिकों को मोटर मेकेनिक की ट्रेनिंग दी जायेगी। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कर्नल एस.के. यादव को कौशल विकास विभाग का एफीलियेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया। देश में इस तरह का प्रयोग पहली बार मध्यप्रदेश में हो रहा है।
भोपाल की आईटीआई में भी विशेष प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा
ईएमई सेंटर में संचालित होने वाली आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा कौशल विकास विभाग द्वारा ली जायेगी। आर्मी द्वारा माँग करने पर विभाग द्वारा ट्रेनर्स भी उपलब्ध करवाने के साथ ही उनको भोपाल की आईटीआई में भी विशेष प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा।
देश में आईटीआई उत्तीर्ण विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने सेना में भर्ती के लिए आईटीआई की डिग्री को मान्यता देने के संबंध में जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में रक्षा मंत्री से भी चर्चा करेंगे। इससे पूरे देश में आईटीआई उत्तीर्ण विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
इस दौरान प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा संजय सिंह, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा के.के. सिंह, संचालक कौशल विकास एम. सिबि चक्रवर्ती, ले. कर्नल विजय भट्ट, मेजर के.एन. सिंह और मॉडल आईटीआई भोपाल के प्राचार्य सुनील देसाई उपस्थित थे।