November 23, 2024

गुण्डा गर्दी करने वाले जिलाबदर हाेंगे-कलेक्टर

 रतलाम23 फरवरी (इ खबरटुडे)।जन सुनवाई में आज नयागॉव, राजगढ़, भवानीनगर, चुना भट्टा रोड़ रतलाम के निवासियों के द्वारा शिकायत की गई कि रामचंद्र मोगिया और उसके परिवार के लोग मोहल्ले में गुण्डा गर्दी कर आंतक फैलाते है। निवासियों ने उनके आंतक से मुक्ति दिलाने की गुहार कलेक्टर से लगाई।

गुंडा तत्वों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा
कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत का परीक्षण किये जाने संबंधी निर्देश देते हुए कहा हैं कि आवश्यक हो तो गुण्डागर्दी करने वाले तत्वों के विरूध्द जिलाबदर की कार्यवाही किये जाने हेतु प्रस्ताव रखा जाये। उन्होनें कहा हैं कि गुंडा तत्वों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऐसे लोगों को जिलाबदर कर दिया जायेगा।
पेड़ कट गये, कहां गये पता नहीं, एसडीएम करेगें जॉच
जन सुनवाई में पिपलौदा जनपद के सोहनगढ़ ग्राम पंचायत के निवासियों के द्वारा शिकायत की गई कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत निर्मित होने वाली खेत सडक के लिये 22 दिसम्बर 2015 को सरपंच कंचनबाई की अनुपस्थिति में अन्योचित ग्रामसभा में निर्मित होने वाली सड़क किनारे आने वाले पेड़ों को काटे जाने एवं लकड़ी को नीलाम किये जाने संबंधी प्रस्ताव पारित हुआ था।
कलेक्टर ने एसडीएम जावरा को प्रकरण की जॉच करने के निर्देश
वर्तमान में आकत्वासा तक बनने वाली सड़क भी अपूर्ण हैं और मार्ग में आने वाले आठ बड़े वृक्ष काट दिये गये। इसके बाद न नीलामी का पता हैं और न ही नीलामी की राशि का। कलेक्टर ने एसडीएम जावरा को प्रकरण की जॉच करने के निर्देश देते हुए प्रकरण को समयसीमा की बैठक में दर्ज कराया है।
दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
अपर कलेक्टर धर्मेन्द्रसिंह ने शांतिलाल पिता कानजी भील को दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कीहै। उक्त राशि उन्हें उनके दो बच्चों की नाले में गिरने व पानी में डुबने के कारण मृत्यु हो जाने से सहायता स्वरूप प्रदान की जा रही हैं। उल्लेखनीय हैं कि 9 जुलाई 2015 को दोपहर में शांतिलाल की पत्नि ग्राम जुलवानिया में नाले पर कपड़े धोने गई थी वहां पर उनका पॉच वर्षीय पुत्र संजय व तीन वर्षीय पुत्री संजना खेलते-खेलते नाले में गिर गये एवं डुबने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। तहसीलदार रतलाम के जॉच प्रतिवेदन एवं एसडीएम रतलाम की अनुशंसा पर एक-एक लाख रूपये कुल दो लाख रूपये की सहायता राशि मृतकों के पिता को स्वीकृत की गई।

You may have missed