November 15, 2024

महंत नरेन्द्र गिरी महाराज के आते ही अखाड़ों में बढ़ी हलचल

उज्जैन,19फरवरी(इ खबरटुडे)।गुरुवार की शाम करीब 5 बजे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्रगिरी महाराज उज्जैन स्थित निरंजनी अखाड़ा पहुंचे। करीब साढ़े 6 बजे अखाड़ा परिषद के सचिव महंत हरि गिरी महाराज ने भी जूना अखाड़े से प्रस्थान कर निरंजनी अखाड़े में दस्तक दी।

21 को प्रशासनिक बैठक के पूर्व अध्यक्ष-सचिव के बीच महत्वपूर्ण चर्चा
अध्यक्ष सचिव की भेंट को 21 फरवरी को होने वाली अखाड़ा परिषद के श्री महंतों व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक के संदर्भ में महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।
जहां रामादल अखाड़ों के प्रमुख महंत ज्ञानदास महाराज अभी भी अपने को अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष कह प्रशासनिक अधिकारियों को अखाड़ों में अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण करने, जमीन आवंटन आदि को लेकर लताड़ रहे हैं। वहीं शैव दल उदासीन अखाड़ों के श्रीमहंत तपोनिधि निरंजनी अखाड़ा प्रमुख महंत नरेन्द्र गिरी महाराज को निर्वाचित अध्यक्ष मानते हैं।
दो श्री महंतों के बीच अध्यक्ष पद की रस्साकशी के बीच ही पुन: 21 फरवरी को 13 अखाड़ों के श्री महंतों की बैठक होने जा रही है। इससे पहले साधु-संतों के बीच आगामी रणनीति, प्रशासन के सामने अखाड़ा परिषद की ओर से रखे जाने वाले मुद्दों, सिंहस्थ के इंतजाम आदि पर विचार जारी है।
21 फरवरी की बैठक के पूर्व रणनीति पर बातचीत करेंगे
साधु-संतों की गतिविधियों के बीच गुरुवार को पुन: महंत नरेन्द्र गिरी महाराज व जूना अखाड़ा के श्री महंत व अखाड़ा परिषद के सचिव महंत हरि गिरी महाराज के बीच महत्वपूर्ण चर्चा हुई। आज दोनों प्रमुख श्री महंत अन्य अखाड़ों में भी पहुुंच व्यवस्था देखने के साथ 21 फरवरी की बैठक के पूर्व रणनीति पर बातचीत करेंगे।

You may have missed