November 15, 2024

कुन्दनपुर में जन अभियान परिषद का निशुल्क चिकित्सा शिविर 14 फरवरी को

रतलाम,13 फरवरी(इ खबरटुडे)। जन अभियान परिषद बाजना द्वारा बाजना के दूरस्थ वनवासी ग्राम कुन्दनपुर में निशुल्क सर्वरोग निदान शिविर रविवार 147 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में रोगों की जांच के साथ ही निशुल्क दवा वितरण व आवश्यक होने पर निशुल्क आपरेशन की व्यवस्था भी करवाई जाएगी।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने बताया कि आर डी गार्गी मेडीकल कालेज के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में आने वाले रोगियों की खून पेशाब आदि सभी प्रकार की जांचे निशुल्क की जाएगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी और दवाईयां भी निशुल्क वितरित की जाएगी। यदि किसी मरीज को आपरेशन की आवश्यकता होगी,तो उसे आरडी गार्गी मेडीकल कालेज ले जाया जाएगा।
जन अभियान परिषद के बाजना ब्लाक समन्वयक निर्मल अमलियार ने बताया कि शिविर में शामिल होने के लिए रोगी उनके मोबाइल नम्बर 9424592005 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

You may have missed

This will close in 0 seconds