धार में भोजशाला के बाहर किया जा रहा सत्याग्रह
धार,09 फ़रवरी(इ खबरटुडे)।भोजशाला के बाहर हिन्दू समाज द्वारा सत्याग्रह किया जा रहा है। मंगलवार को भोजशाल के अंदर पूजा होती है। यहां बड़ी संख्या में समाजजन एकत्रित हुए।
सोमवार को शहर में हिंदू संगठनों ने आह्वान वाहन रैली के जरिए अपनी ताकत दिखाई थीं। भोज उत्सव समिति और हिंदू जागरण मंच की ओर से आयोजित इस रैली में शहर और जिले से आए हजारों युवाओं ने सहभागिता की थीं। अनुमान के मुताबिक रैली में 35 हजार लोग शामिल हुए।
रैली में जिधर देखो केसरिया ध्वज लहराते नजर आए। रैली इतनी बड़ी थी कि इसका एक सिरा जब तक घोड़ा चौपाटी पहुंचा तो दूसरा सिरा इंदौर नाके पर दिखाई दे रहा था। रैली में ढोल मंजीरे और जयश्री राम के जयघोष से लोगों ने शहर गूंजा दिया। रैली पीजी कॉलेज से त्रिमूर्ति चौराहा, घोड़ा चौपाटी, नौगांव, झंडा चौपाटी, डाबरी, हटवाड़ा, मोहन टॉकीज, बस स्टैंड, पट्ठा चौपाटी, नालछा दरवाजा, पो चौपाटी, पीपली बाजार, धारेश्वर से मंडी रोड होते हुए ज्योति मंदिर पर समाप्त हुई थीं।