November 15, 2024

संदिग्ध IS आतंकी को NIA कोर्ट ने दस दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा

नई दिल्ली। ,06फ़रवरी(इ खबरटुडे)। एनआईए कोर्ट ने यूपी के हरदोई से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आईएस आतंकी अब्दुस शमी काशमी को दस दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उसे शुक्रवार को एनआईए ने यूपी के हरदोई से गिरफ्तार किया था।

इससे पहले एनआईए टीम द्वारा हरदोई से दो संदिग्धों को उठाए जाने की बात कही जा रही थी। शुक्रवार दोपहर बाद एक बोलेरो संडीला कोतवाली क्षेत्र के कताई मिल इलाके में पहुंची। वाहन पर सवार लोगों ने वहां से दो युवकों को उठाया और लखनऊ की ओर रवाना हो गए। सूत्रों की मानें तो वाहन सवार एनआईए टीम से जुड़े लोग थे।

पिछले दिनों लखनऊ में आतकी के पकड़े जाने के बाद एनआईए ने उससे पूछताछ की थी। इसके बाज संडीला थाना क्षेत्र की कई बस्तियों के बारे में भी टीम ने जानकारी जुटाई थी।

दो संदिग्धों को उठाए जाने की घटना से उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। इस संबंध में थाने की पुलिस किसी भी तरह की जानकारी होने से इन्कार कर रही है। हालांकि पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दो युवकों के उठाए जाने की पुष्टि की है। हालांकि वह अधिकृत रूप से बयान देने से बचते रहे।

You may have missed

This will close in 0 seconds