November 23, 2024

एम्बुलेंस भेजे, रेडक्रास वहन करेगी खर्च- कलेक्टर

रतलाम 01 फरवरी (इ खबरटुडे)। समयावधि पत्रों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर को बालक संदीप गुजराती के दुर्घनाग्रस्त होकर ट्रामा सेंटर में भर्ती होने की सूचना मिली।

 बालक के परिजनों के द्वारा बताया गया कि स्थानीय चिकित्सालय की अपेक्षा बड़ौदा के अस्पताल मे उसे बेहतर चिकित्सा उपलब्ध हो सकती है किन्तु उनके पास बड़ौदा ले जाने के लिये वाहन हेतु खर्च किये जाने हेतु पर्याप्त राशि नहीं है।
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बैठक में ही तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ. वंदना खरे को निर्देशित किया कि संदीप को बड़ौदा भेजे जाने के लिये एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाये। एम्बुलेंस के खर्च का वहन रेडक्रास के द्वारा किया जायेगा।
प्रशासकीय स्वीकृति आदेश
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आलोट विधायक जितेन्द्र थावरचंद्र गेहलोत द्वारा अनुशंसित जनपद पंचायत आलोट अंतर्गत सीसी रोड़ निर्माणके दो कार्यो के लिये 6.95 लाख रूपये की प्रशासकिय स्वीकृति के आदेश जारी किये है। अनुशंसित कार्यो में ग्राम पंचायत भैसोला एवं कराड़िया में सीसी रोड़ निर्माण कार्य होगा।
इसी प्रकार जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डे द्वारा ग्राम पंचायत हतनारा में सीसी रोड़ निर्माण हेतु अनुशंसित कार्य के लिये 2.50 लाख रूपये की प्रशासकिय स्वीकृति के आदेश जारी किये गये हैं।

You may have missed