November 14, 2024

भ्रमण रिपोर्ट के आधार पर ही निकलेगा वेतन – कलेक्टर

रतलाम,28 जनवरी (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज रतलाम ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर शौचालय निर्माण की स्थिति का जायजा लिया। उन्होने सरवनीजागीर, पिपलखुटा एवं ढिकवा का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने इन पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत संचालित हो रहे कार्यो की पड़ताल की। उन्होने विभिन्न आवास योजनाओं की भी अपने निरीक्षण के दौरान समीक्षा की।
पंचायत में न्यूनतम तीन बार जाना होगा उपयंत्रियों को
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंजी का संधारण किया जाये। पंजी पर ग्राम पंचायत से संबंधित उपयंत्री अपना हस्ताक्षर अंकित करेगे। उपयंत्री को महा में प्रत्येक पंचायत में कम से तीन बार भ्रमण कर पंजी में हस्ताक्षर करने होगे और निरीक्षण किये गये कार्यो की टीप अंकित करनी होगी। माह के अंत में उपयंत्रियों के द्वारा किये गये निरीक्षण एवं अंकित की गई टीप के संतोषजनक पाये जाने पर ही उनका वेतन आहरित होगा।
 कलेक्टर ने शौचालय निर्माण के कार्यो को देखा
 कलेक्टर ने अपने निरीक्षण में ग्राम पंचायतों शौचालयों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होने शौचालय निर्माण के कार्यो को देखा और शौचालय विहिन घरों के परिजनों को शौचालय बनाये जाने हेतु प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह, अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण नेहा भारतीय, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मणंसिंह डिंडोर मौजूद रहे।

You may have missed

This will close in 0 seconds