मतदाता होना लोकतंत्र में गौरव की बात-कलेक्टर बी.चंद्रशेखर
रतलाम 25 जनवरी (इ खबरटुडे)।मतदाता होना लोकतंत्र में गौरव की बात है। प्रत्येक मतदाता को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और लोकतंत्र को मजबुत बनाना चाहिए। उक्त विचार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समारोह में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने व्यक्त किये।
उन्होने मुख्य चुनाव आयुक्त महोदय के संदेश का वाचन करते हुए नवीन मतदाताओं को शुभाकामनाए दी।
जागरूक मतदाता प्रजातंत्र की आत्मा-प्रो.हाशमी
मुख्य अतिथि चिंतक एवं सेवा निवृत्त प्राध्यापक प्रो. अजहर हाशमी ने कहा कि प्रजातंत्र में जागरूक मतदाता आत्मा के समाना होता है। प्रजातंत्र का मस्तिष्क निवार्चन आयोग होता हैं वही दिल प्रशासन होता है। यदि मतदाता जागरूक हो तभी प्रजातंत्र मजबुत होगा। उन्होने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 19 हमें मतदान का अधिकार देता है।
मताधिकार का विवके एवं बुध्दि से प्रयोग करें
मतदाता की परिभाषा को स्पष्ट करते हुए उन्होने कहा कि मतदाता होकर व्यक्ति प्रजातंत्र की बैंक का शेयर होल्डर बन जाता हैं उसे सहभागिता का अधिकार मिलता है। इसलिये मताधिकार का विवके एवं बुध्दि से प्रयोग करें। प्रो.हाशमी ने कहा कि जीवन में कम से कम समय में अच्छा कार्य करना ही उपलब्धि है।
विशेष अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा उपस्थित थे। प्रारम्भ में उप जिला निर्चाचन अधिकारी विनय कुमार धोका ने मतदाता दिवस आयोजन की रूपरेखा एवं महत्व को रेखाकिंत किया। एसडीएम सुनील कुमार झा ने अतिथियों का बेच लगाकर स्वागत किया। अतिथियों ने लोकवाद ग्रुप के अभियान का पेम्पेलेट विमोचन कर इस अभियान की शुरूआत की। कार्यक्रम का संचालन आशिष दशोत्तर ने किया तथा आभार उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका ने किया।
नवीन मतदाताओं को मिले ईपीक
इस अवसर पर अतिथियों ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर नवीन मतदाता बने मतदाता शाहरूख कुरैशी, औसामा एहमद खॉन, वर्षासिंह, कमलेश, प्रतिक दलाल, आशफाक एहमद, जावेद, वर्षा चौहान को ईपीक प्रदान किया। मतदाता दिवस पर आयोजित सुलोगन, वादविवाद, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर के विजेताओं को अतिथियों ने पुरूस्कृत किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किये गये। इस अवसर पर जिला अधिकारी, निवार्चन कार्य से जुड़े कर्मचारी एवं मतदाता उपस्थित थे।