मावता के पूर्व सरपंच और सचिव के कार्यो की जॉच के निर्देश
रतलाम 22 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज जन सुनवाई में मावता के पूर्व सरपंच और सचिव के कार्यो की जॉच के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी जावरा को दिये। आज मुख्य स्वरोजगार योजना अंतर्गत स्वीकृत ऋण की राशि नहीं मिलने पर लीड बैंक मैंनेजर की नामजद शिकायत भी प्राप्त हुई।
आज की जन सुनवाई में 118 शिकायते प्राप्त हुई
कलेक्टर ने एसडीएम सैलाना को जॉच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। आज की जन सुनवाई में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित निराकरण भी किया और कुछ समस्याओं के हल के लिये समयसीमा तय करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय में हल करने के लिये आदेश दिये गये। आज की जन सुनवाई में 118 शिकायते प्राप्त हुई।
जन सुनवाई में लीड बैंक मैंनेजर की शिकायत हुई
जन सुनवाई में मावता में शासकीय पुलिस चौकी के लिये आवंटित भूमि को कुमावत समाज की धर्मशाला के निर्माण हेतु पूर्व सरपंच बंशीलाल पाटीदार एवं सचिव लक्ष्मण माली के द्वारा अनाधिकृत रूप से ग्राम पंचायत के द्वारा आवंटित कर रजिस्टर के क्रमांक 959 पर अंकित कर देने की शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता मोहनबाई भागीरथ चौहान द्वारा बताया गया कि पूर्व सरपंच एवं सचिव के द्वारा पुलिस चौकी के नाम पर आवंटित भूमि को किसी समाज विशेष के नामे आवंटित किया जाना गैर वैधानिक है। उन्होने उनके विरूध्द जॉच एवं कार्यवाही की मांग की।
नौ लाख रूपये का ऋण स्वीकृत होने के बाद भी राशि नहीं मिलने की शिकायत की गई
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने अनुविभागीय अधिकारी जावरा को तत्काल अतिक्रमण हटाने और संबंधितों के विरूध्द जॉच कर कार्यवाही के निर्देश दिये है। जन सुनवाई में आज शिवगढ़ के संतोष मानसिंह वसुनिया के द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग के माध्यम से तुफान गाड़ी खरीदे जाने हेतु नौ लाख रूपये का ऋण स्वीकृत होने के बाद भी राशि नहीं मिलने की शिकायत की गई। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि शिवगढ़ स्थिति ब्रांच मैंनेजर गौरव कुमार के द्वारा ऋण की राशि के बदले में एक लाख रूपये की रिश्वत की मांग की गई। इस संबंध में लीड बैंक मैंनेजर आर.के.पिप्पल से भी कई बार मिलने एवं उनके द्वारा दो महिने में काम करवा देने के आश्वासन के बाद भी आज तक राशि प्राप्त नहीं हुई।
उल्लेखनीय हैं कि संबंधित शिकायतकर्ता के द्वारा सितम्बर माह में कलेक्टर को शिकायत की गई थी। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने तभी लीड बैंक मैंनेजर को संबंधित ब्रांच मैंनेजर के विरूध्द कार्यवाही करने एवं शिकायतकर्ता को ऋण की राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे। आज कलेक्टर ने एसडीएम सैलाना को शिकायत की तत्काल जॉच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को निर्देशित किया हैं।