November 24, 2024

दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके,

तजाकिस्तान और PAK की धरती भी हिली
दिल्ली ,7 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। दिल्ली एनसीआर में सोमवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप ज्यादा तेज नहीं थे. धरती हिली तो लोग एक-बार फिर चौंकन्ने हो गए.

 भूकंप का केंद्र धरती से करीब 28 किलोमीटर नीचे था

जानकारी के मुताबिक, तजाकिस्तान में भी भूकंप के चलते धरती हिली. यहां भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है. भूकंप का केंद्र भी तजाकिस्तान ही बताया जा रहा है. भूकंप का केंद्र धरती से करीब 28 किलोमीटर नीचे था.
 
देश के कुल छह राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए 
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, देश के कुल छह राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं. जबकि भारत के अलावा तीन अन्य देशों में भी भूकंप से धरती हिली. इनमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और तजाकिस्तान में झटके आए.बता दें कि पिछले महीने भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस वक्त इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई थी.

You may have missed