झाबुआ में सीएम ने अफसरों की 10 घंटे क्लास ली
झाबुआ 02 दिसंबर(इ खबरटुडे)।जिले के एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मंगलवार सुबह करीब 9.15 बजे हेलिकॉप्टर से भोपाल रवाना होने के पहले मीडिया को बताया कि मैदान पर त्रुटियां पाई गई हैं। दौरे में बड़ी संख्या में जो आवेदन मिले हैं, उन्हें गंभीरता से लेंगे। सरकार हमेशा मैदानी हकीकत पर नजर रखेगी।
त्रुटियां नजर आने पर सख्ती बरती जाएगी-सीएम
इसके पूर्व रात में मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों की करीब 10 घंटे तक क्लास ली। इसमें उन्होंने जनता से प्राप्त फीडबैक पर रात लगभग 11.30 बजे तक चर्चा की। रात्रि विश्राम भी उन्होंने झाबुआ में ही किया। सुबह जाते-जाते वे अफसरों को संदेश दे गए कि हितग्राहियों को बेवजह हक से वंचित न करें, फील्ड में जाएं और सिस्टम सुधारें। त्रुटियां नजर आने पर सख्ती बरती जाएगी।