November 24, 2024

आलोट में अनाज व्यापारी का 145 लाख रुपए से भरा बैग चोरी

रतलाम02 दिसंबर(इ खबरटुडे)।  जिले के आलोट नगर में 1.45 लाख रुपए की चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार खेरची अनाज व्यापारी चिमन सेठ बुधवार सुबह कन्याशाला स्कूल के पास स्थित अपनी दुकान खोल रहे थे। रुपयों से भरा बैग पास में रखा था। तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और बैग उठा कर ले भागे । बैग में करीब 1 लाख 45 हजार रुपए थे।

जानकारी के अनुसार व्यापारी चिमनलाल आंचलिया निवासी जगदेवगंज आलोट रोजाना दुकान खोलने अपने पुत्र पप्पू के साथ दुकान पर जाते हैं । आज पप्पू नगर से बाहर गया हुआ है । इस पर वह सुबह करीब सवा आठ बजे अपने 15 वर्षीय पोते अमन के साथ दुकान पर गए थे। वह उन्हें दुकान पर छोड़कर चला गया।
चिमनलाल ने दुकान खोल कर रुपयों से भरा बैग गल्लेे पर रखा और भगवान की तस्वीर के सामने खड़े होकर हाथ जोड़ रहे थे । तभी बाइक दो बदमाश आए। एक बदमाश बाइक से उतर कर उनकी दुकान पर पहुंचा और बैग लेकर साथी के साथ बाइक पर बैठकर भाग निकला।
 पड़ोसी व्यापारी ने अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आए
चिमनलाल के शोर मचाने पर पड़ोसी व्यापारी शांतिलाल खामरिया ने अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आए । व्यापारी चिमनलाल ने पुलिस को बताया कि बेग में 1 लाख 45 हजार में थे । बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और एक बदमाश ने कम्बल ओढ़ रखा था। पुलिस ने आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं ।
 
पुलिस नाका बंदी का बदमाशों की खोजबीन कर रही
पुलिस को एक कैमरे में बाइक पर जाते बदमाशों का फुटेज मिला है । पुलिस इस आधार पर नाका बंदी का बदमाशों की खोजबीन कर रही। भागते समय बदमाश राजेन्द्र चौक क्षेत्र में एक ऑटो से टकराते टकराते बचे । वही घटना को लेकर व्यापारियो में आक्रोश है और वें दोपहर ढाई बजे बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसडीओपी को ज्ञापन देंगे।

You may have missed