मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में की गई समाचारों की समीक्षा
रतलाम 18 नवम्बर (इ खबरटुडे)। लोकसभा उप निर्वाचन-2015 के अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रंमाक 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर एवं 221 सैलाना के लिये गठित जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) की बैठक आज आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर धर्मेन्द्रसिंह ने कहा कि समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक चैनल्स पर प्रसारित किए जा रहे समाचारों पर सतत निगरानी रखें। चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में प्रकाशित किए जा रहे समाचारों का सूक्ष्मता से परीक्षण किया जाए। इस दौरान अब तक समाचार पत्रों एवं चैनल्स पर प्रकाशित एवं प्रसारित समाचारों की समीक्षा की गई।
बैठक में समिति के सचिव उपसंचालक जनसंपर्क क्रांतिदीप अलूने ने बताया कि एमसीएमसी के तहत गठित दलों द्वारा लगातार समाचारों का अवलोकन किया जा रहा है। समिति के सदस्य रतलाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने कमेटी के माध्यम से किए जा रहे सतत निरीक्षण पर संतोष व्यक्त किया। बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा पेड न्यूज़ के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों पर चर्चा की गई।