सिंहस्थ में जैविक फल-फूल की फसलों पर जोर
उज्जैन 10 नवम्बर(इ खबरटुडे)।सिंहस्थ-2016 में असंख्य श्रद्धालुओं का उज्जैन आना निश्चित है। यह कृषि और स्वास्थ्य को लेकर अच्छा अवसर होगा कि आने वाले श्रद्धालुओं को 100 प्रतिशत जैविक फल-फूल व अन्य फसलों की उपलब्धता हो। उज्जैन से लगे अन्य क्षेत्र व देश के कई राज्य सिंहस्थ-2016 को एक अवसर मानकर अपना उत्पाद बेचने की तैयारियां कर रहे हैं। क्यों न हम हमारे किसानों को यह अवसर प्रदान करें। इसके लिये उन्हें इस ओर प्रेरित करना आवश्यक है। यह बात कलेक्टर कवीन्द्र कियावत ने अपने कक्ष में उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कही। इस बैठक में उद्यानिकी विभाग के एसडीओ, एसएडीओ और केवीके के वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे।
जैविक खेती को लेकर प्रोत्साहित करना होगा
कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि पंचक्रोशी यात्रा के दौरान मैंने यह पाया कि अभी वर्तमान में यहां के किसान प्याज और आलू की फसल लेने में संलग्न है। निश्चित रूप से यह फसल जनवरी तक आ जायेगी। इसके बाद इनके पास खरीफ की फसल के लिये काफी समय बचता है। इस समय में यदि इनको प्रोत्साहित कर फल-फूल की जायद की फसलों के लिये सहयोग किया जाता है तो इनकी अच्छी आमदनी हो सकती है। इसके लिये उन्हें एक प्रशिक्षण देना जरूरी है, जिसमें फसलों की किस्में और तकनीक के बारे में बताया जाये। इन फसलों में पूरी तरह से जैविक खाद का कैसे इस्तेमाल कर मार्केट में लाये और इस तरफ भी इनको मोड़ने का कार्य करना है। इसके लिये जिले की पूरे गॉव का एक क्लस्टर बना कर “जागरूकता कार्यशाला” आयोजित करे।
फसलों को लगाने के उपरान्त जैविक खेती के मूल्यांकन के लिए एक इंस्पेक्टर को तैनात किया जाये। जो सिर्फ जैविक खाद और खेती का मूल्यांकन कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। कलेक्टर ने इसके लिये उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को जनवरी तक का समय प्रदान किया है तब तक पूरी योजना के अनुसार प्रशिक्षण के लिये तमाम् तरह की बुकलेट तैयार करने के निर्देश दिये।
दो सीमेंट क्रांक्रीट सड़कों के लिये 5 लाख रूपये मंजूर
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत दो सीमेंट क्रांक्रीट सड़कों के लिये 5 लाख रूपये मंजूर किये गये है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार थावरचंद गेहलोत की अनुशंसा पर उक्त राशि स्वीकृत की गई है।प्रशासकीय स्वीकृति आदेश के तहत ग्राम मसवाड़िया खालसा में सीसी रोड के लिये 2 लाख रूपये और रत्न्याखेड़ी में सीसी रोड के लिये 3 लाख रूपये मंजूर किये गये है।