सर्वानन्द बाजार में ग्राहकों से खूली लूट का आरोप
वास्तविक मूल्य से दुगुनी कीमत पर डिस्काउण्ट देने का ढकोसला
रतलाम,10 नवंबर (इ खबरटुडे)। न्यूरोड पर नवनिर्मित सर्वानन्द बाजार में ग्राहकों से खुली लूट किए जाने का आरोप एक ग्राहक ने लगाया है। ग्राहकों को सस्ती दरों पर उपभोक्ता वस्तुएं उपलब्ध कराने का दावा करने वाले सर्वानन्द बाजार में कई वस्तुएं लगभग दुगुने दामों में बेची जा रही है। ग्राहकों के साथ खुली लूट करने के साथ ही यहां सुविधाओं का नितांत अभाव है।
इ खबरटुडे के पास पंहुचे प्रमाणों के मुताबिक घर पर चाकलेट बनाने के लिए डार्क कम्पाउण्ड और मिल्क कपाउण्ड नामक दो वस्तुएं सर्वानन्द बाजार में बेची जा रही है। मोरडे नामक कंपनी के डार्क कंपाउण्ड और मिल्क कंपाउण्ड में सर्वानन्द बाजार द्वारा क्रमश: सात व आठ रुपए का लाभ ग्राहकों को दिए जाने का दावा किया जा रहा है। सर्वानन्द बाजार द्वारा मोर डे के मिल्क कंपाउण्ड और डार्क कंपाउण्ड के चार सौ ग्राम के पैकेट की कीमत क्रमश:160 रु. तथा 140 रु.बताई जा रही है और इन पर डिस्काउण्ट देकर इन्हे क्रमश:152 रु. व 133 रु.में बेचने का दावा किया जा रहा है। सर्वानन्द बाजार के इन लुभावने दावों पर यकीन कर एक ग्राहक ने ये पैकेट खरीद डाले। उन्होने सर्वानन्द बाजार से इसके बिल भी लिए।
उक्त ग्राहक की खुशी तब काफूर हो गई जब उन्हे मोर डे कंपनी के मिल्क कंपाउण्ड और डार्क कंपाउण्ड की वास्तविक कीमत का पता चला। वास्तविक कीमत मालूम पडते ही उन्हे अहसास हुआ कि सर्वानन्द बाजार में उनके साथ खुली लूट की गई है। मोर डे कंपनी के मिल्क कंपाउण्ड के चार सौ ग्राम के पैकेट की वास्तविक कीमत मात्र 85 रु. है और इसी तरह डार्क कंपाउण्ड की कीमत मात्र 75 रु. है। सर्वानन्द बाजार के संचालकों द्वारा मिल्क कंपाउण्ड और डार्क कंपाउण्ड के पैकेटों पर से कंपनी द्वारा अंकित मूल्य का टैग मिटा दिया जाता है और फिर नए सिरे से मूल्य का टैग लगा दिया जाता है। इस तरह 85 रु. के माल की कीमत पहले लगभग दुगुनी कर 160 रु. कर दी जाती है और फिर उसपर आठ रुपए डिस्काउण्ट देने का दावा करते हुए इसे 152 रु.में बेचा जाता है। इस तरह ग्राहक से एक पैकेट पर 67 रु.अधिक वसूले जा रहे है और ग्राहक को लगता है कि उसे डिस्काउण्ट दिया जा रहा है।
सर्वानन्द बाजार में की जा रही लूट का यह महज एक उदाहरण है। यहां अनेक उपभोक्ता वस्तुओं पर इसी तरह लूट की जा रही है। सर्वानन्द बाजार द्वारा की गई लूट से आक्रोशित उपभोक्ता द्वारा इस लूट की शिकायत जिला प्रशासन व उपभोक्ता संरक्षण फोरम में भी की जा रही है।
सुविधाओं का अभाव,पार्किंग में गोदाम
अत्याधुनिक शापिंग माल होने का दावा करने वाले सर्वानन्द बाजार में सामान्य सुविधाओं का भी अभाव है। नियम विपरित निर्माण पर पूर्व में भी नगर निगम द्वारा कार्यवाही की गई थी,लेकिन न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश हासिल कर सर्वानन्द बाजार ने जैसे सारे ही नियमों को ताक पर रखने का अधिकार प्राप्त कर लिया है। सर्वानन्द बाजार में पार्किंग के लिए बनाए गए तलघर को गोदाम बना दिया गया है। दो पहिया पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है,लेकिन यदि कोई वाहन चालक अपना वाहन इस पार्किंग में ले जाने की कोशिश करता है,तो सर्वानन्द बाजार के निजी सुरक्षाकर्मी उसे रोक देते है। ऐसे में न्यू रोड जैसे व्यस्ततम मार्ग पर वाहनों के कारण बार बार जाम लगने लगता है। इन परिस्थितियों में यातायात महकमे को भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। सर्वानन्द बाजार के बाहर बेतरतीब खडे वाहनों पर कार्यवाही न करने के एवज में उन्हे मोटी रकम हासिल होती है।