मतदान दल गठन संबंधी आदेश यथाशीघ्र तामिल कराये- निर्वाचन प्रेक्षक
निर्वाचन प्रेक्षक की मौजूदगी में मतदान दल गठन संबंधी द्वितीय रेण्डमाईजेशन हुआ
रतलाम 9 नवम्बर(इ खबरटुडे)। 24 रतलाम संसंदीय क्षेत्र में लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग के द्वारा तैनात किये गये प्रेक्षक संदीप कुमार सुल्तानिया एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर की मौजूदगी में एनआईसी कक्ष में मतदान दल गठन संबंधी द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। निर्वाचन प्रेक्षक ने मतदान दल के गठन संबंधी आदेश संबंधित मतदान अधिकारियाें को यथाशीघ्र तामिल कराने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दलों के लिये आयोजित होने वाले द्वितीय प्रशिक्षण के पूर्व सभी मतदान कर्मियों को आदेश तामिल करा दिये जायेगे। द्वितीय रेण्डमाईजेशन में बारह सौ से ज्यादा मतदाता वाले मतदान केन्द्रों पर एकत्रित मतदानकर्मी को नियुक्त करने के निर्देश भी निर्वाचन प्रेक्षक ने दिये। उन्होने कहा कि इसमें नियुक्त होने वाले कर्मियों की भी रेण्डमाईजेशन के उपरांत ही डयुटी लगाई जायें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी धोका ने हवाले से बताया कि बारह सौ से अधिक मतदाता वाले मतदाताओं की संख्या मात्र 17 है और वहॉ पर अतिरिक्त रूप से तैनात होने वाले मतदानकर्मीयों के लिये पृथक से रेण्डमाईजेशन किया जायेगा।
द्वितीय रेण्डमाईजेशन के समय एनआईसी कक्ष रतलाम में रतलाम जिले के लोकसभा उप निर्वाचन हेतु सम्मिलित तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिये तैनात किये गये तीनों सहायक रिटर्निग अधिकारियों के साथ ही मेन पॉवर मैनेजमेंट प्रभारी एवं सीईओ जिला पंचायत हरजिन्दरसिंह, सहायक कलेक्टर सुश्री तनवी हुड्डा, सुचना विज्ञान अधिकारी दीपक व्यास एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका मौजूद थे।
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन हुआ
24 रतलाम संसंदीय क्षेत्र में लोकसभा उप निर्वाचन 2015 में रतलाम जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर एवं 221 सैलाना के 718 मतदान केन्द्रों के लिये इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन निर्वाचक प्रेक्षक संदीप कुमार सुल्तानिया, जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुआ। द्वितीय रेण्डमाईजेशन के पश्चात तय हो गया कि कौन-कौन से मतदान केन्द्रों पर कौन-कौन सी बेलेट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट मतदान हेतु उपलब्ध कराई जायेगी। रेण्डमाईजेशन के पश्चात दलों के प्रतिनिधियों को एक-एक कॉपी भी सौपी गई ताकि पूर्ण पारदर्शिता बनी रही।
द्वितीय रेण्डमाईजेशन के द्वारा 219 रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के 237 मतदान केन्द्रों के लिये 237-237 बेलेट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट निर्धारित की गई। इसके अतिरिक्त 36-36 बेलेट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट रिजर्व में रखी गई है। 220 रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र के 255 मतदान केन्द्रों के लिये 255-255 बेलेट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट निर्धारित की गई। इसके अतिरिक्त 39-39 बेलेट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट रिजर्व में रखी गई है। इसी प्रकार 221 सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिये 226 मतदान केन्द्रो ंके लिये 226-226 बेलेट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट निर्धारित की गई। इसके अतिरिक्त 34-34 बेलेट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट रिजर्व में रखी गई है।
द्वितीय रेण्डमाईजेशन के समय इण्डियन नेशनल कांग्रेस के विनोद मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदीप उपाध्याय, सहायक कलेक्टर तनवी हुड्डी, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीपक व्यास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका एवं तीनों सहायक रिटर्निग अधिकारी नेहा भारतीय, सुनील कुमार झा एवं आर.पी.वर्मा मौजूद थें।