सेक्टर आॅफिसर की बैठक 9 नवम्बर को
रतलाम 8 नवम्बर(इ खबरटुडे)।लोकसभा उप निर्वाचन-2015 के संबंध में जिले के लिये नियुक्त सेक्टर आॅफिसर की पुलिस अधिकारियों के साथ द्वितीय बैठक 9 नवम्बर को होगी। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे होने वाली बैठक में सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों से प्रथम बैठक में दिये गये निर्देषों के उपरांत किये गये निरीक्षण की समीक्षा की जायेगी एवं मतदान से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं संबंधी निर्देष दिये जायेगे।
9 नवम्बर को ही दोपहर 3 बजे षासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम पर कमिषनिंग दल का प्रषिक्षण आयोजित किया गया है। इस दल में कुल 90 कर्मचारी षामिल रहेगे।प्रषिक्षण में प्रत्येक बैच में 30 कर्मचारियों को प्रषिक्षण दिया जायेगा। 9 नवम्बर को ही प्रातः 11 बजे एन.आई.सी. कक्ष में मतदान दल का द्वितीय रेण्डमाईजेषन किया जायेगा वही दोपहर 12 बजे मतगणना दल का प्रथम रेण्डमाईजेषन निर्वाचन प्रेक्षक की उपस्थिति में होगा। ई.वी.एम. का द्वितीय रेण्डमाईजेषन 9 नवम्बर को प्रातः 11ः30 बजे एन.आई.सी.कक्ष में निर्वाचन प्रेक्षक की उपस्थिति में किया जायेगा।
विधानसभा वार कमिषनिंग 10 एवं 13 नवम्बर को
लोकसभा उप निर्वाचन के अंतर्गत विधानसभा वार कमिषनिंग संबंधी प्रषिक्षण 10 एवं 13 नवम्बर को षासकीय कन्या महाविद्यालय में दिया जायेगा। यह प्रषिक्षण प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा। निर्धारित सात टेबलों पर सात दलों द्वारा उक्त कार्य संबंधी प्रषिक्षण प्राप्त किया जायेगा। माईक्रो आब्जर्वर का प्रषिक्षण 17 नवम्बर को प्रातः 11 बजेे से दोपहर 1 बजे तक जिला मुख्यालय पर होगा। इस कार्य के लिये 200 कर्मचारियों की नियुक्ति की कई है। प्रत्येक बैच में 40 कर्मचारियों को प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। मतगणना सुपरवाईजर एवं सहायक तथा माईक्रो आब्जर्वर का प्रषिक्षण जिला मुख्यालय पर 18 नवम्बर को प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक होगा। इस कार्य के लिये 140 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें प्रत्येक बैच में 40 कर्मचारियों को प्रषिक्षण दिया जायेगा।
मतदान दलों का द्वितीय प्रषिक्षण 14 से
मतदान दलों का द्वितीय प्रषिक्षण 14 से 16 नवम्बर तक आयोजित होगा। द्वितीय प्रषिक्षण रतलाम एवं सैलाना विकासखण्ड मुख्यालय पर होगा जिसमें पीठासीन अधिकारी एवं समस्त मतदान अधिकारियों के साथ झोनल अधिकारी भी षामिल होगे। यह प्रषिक्षण प्रातः 10 बजे से दोपहर 1ः30 बजे एवं दोपहर 2 बजे से सायं 5ः30 बजे तक दिया जायेगा। द्वितीय प्रषिक्षण में कुल 3180 अधिकारी कर्मचारी षामिल होगे। प्रत्येक बैच में 40 कर्मचारियों को प्रषिक्षण दिया जायेगा। मतदान दलों के प्रषिक्षण के लिये की गई व्यवस्था अनुसार एक कक्ष में 10 मतदान दल प्रषिक्षण प्राप्त करेगें।