November 8, 2024

निर्मला भूरिया के नाम पर कैन्द्रीय संगठन की मोहर

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान ने पत्रकारों से चर्चा में कहा

रतलाम28 अक्टूबर(इ खबरटुडे) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने कहा कि भाजपा ने रतलाम लोकसभा से निर्मला भूरिया और देवास विधानसभा से गायत्री राजे पंवार को जो उम्मीद्वार बनाया है, वह परिवारवाद नहीं है, बल्कि महिला सशक्तिकरण है। जनता और कार्यकर्ताओं की आवाज पर उम्मीद्वार तय किए गए है। रतलाम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीद्वार के रुप में निर्मला भूरिया के नाम पर कैन्द्रीय संगठन की मोहर लग गई है और उनकी अधिकृत घोषणा भी हो चुकी है।
परिवारवाद नहीं महिला सशक्तीकरण पर दिए टिकीट

प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान बुधवार को रतलाम लोकसभा क्षैत्र की जिले की तीनों विधानसभा के केन्द्रीय कार्यालय के शुंभारभ अवसर पर रतलाम आए थे। यहां उन्होने कार्यकर्ताओं के साथ उपचुनाव की तैयारियों के सबंध में बैठक भी की। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उनके सवालों का जवाब देते हुए श्री चौहान ने कहा कि रतलाम और देवास के टिकीट परिवारवाद का उदाहरण नहीं है, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण की तरफ कदम है। निर्मला भूरिया स्व. दिलीपसिंह भूरिया की बेटी है, लेकिन वे अपने दम पर चार बार चुनाव जीतकर विधायक रह चुकी है और कार्यकर्ता एंव जनता चाहती है कि वे उम्मीद्वार हो, इसलिए पार्टी ने उन्हे रतलाम लोकसभा उपचुनाव में उम्मीद्वार बनाया है। उन्होने कहा कि सवाल तो कांग्रेस से पुछे जाने चाहिए कि वे महिला सशक्तीकरण को बढावा क्ेयों नहीं दे रहे।

किसानो के संकट पर राजनीति नहीं होनी चाहिए
प्रदेश में कई जिलों में फसले खराब होने औ सूखे की स्थिति पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौहान ने कहा कि प्रदेश में फसल बड़ी मात्रा में खराब हुई है, उनके जीवनकाल में प्रदेश के किसानों पर उन्होने एसा संकट नहीं देखा है, किसानों को संकट से उबारने के लिए मुख्यमंत्री ने कई फैसले लिए है, ऋण वसुली को स्थगीत किया गया है, वहीं मुआवजा भी दिया जा रहा है। कैन्द्र से भी राहत राशी की मांग की गई है। उन्होने चुनाव के दौरान हो रहे सर्वे और कांग्रेस द्वारा लगाए गए आचार संहिता उल्लघंन के आरोपों के जवाब में कहा कि अधिकारी जो दौरा कर रहे है, वह पूर्व निर्धारित है और किसानों के सकंट की घड़ी में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

विकास और सहानुभूती पर मिलेगें वोट
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर जहां भी गए है, उन्हे भाजपा के पक्ष मे माहौल दिखा है। आमजन भाजपा को जीताने के लिए मानस बना चुका है, उन्होने कहा कि भाजपा को स्व. दिलीपिसंह भूरिया को श्रध्दाजंली के तौर पर बतौर सहानुभूती और विकास दोनों के नाम पर वोट मिलेगें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds