November 22, 2024

नाम व चुनाव चिन्ह के साथ प्रत्याशी का फोटो भी होगा इवीएम में

लोकसभा उपचुनाव में जिले की तीन विधानसभा के 5 लाख 66 हजार मतदाता करेंगे मतदान

रतलाम,23 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। रतलाम संसदीय क्षेत्र के लिए 21 नवंबर को होने वाले मतदान में इस बार इवीएम पर प्रत्याशी के नाम व चुनाव चिन्ह के साथ साथ फोटो भी होगा। जिले की तीन विधानसभा रतलाम नगर,ग्रामीण और सैलाना के कुल 5 लाख 66 हजार 271 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। निर्वाचन की तैयारियां युध्दस्तर पर की जा रही है।
यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। श्री चन्द्रशेखर ने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दि.28 अक्टूबर को निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र दााखिल करने की अंतिम तिथी 4 नवंबर है,जबकि इनकी जंाच 5 नवंबर को की जएगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 7 नवंबर निर्धारित की गई है। 21 नवंबर को मतदान होगा,जबकि मतों की गिनती एवं परिणाम की घोषणा 24 नवंबर को होगी।

श्री चन्द्रशेखर ने बताया कि संसदीय उपचुनाव में जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों रतलाम नगर,ग्रामीण तथा सैलाना विधानसभा के मतदाता भाग लेंगे। रतलाम शहर विस में कुल 2 लाख 4 हजार चार सौ तिरयालिस मतदाता है,जबकि ग्रामीण में कुल 1 लाख 82 हजार 173 मतदाता है। इसी तरह सैलाना विस क्षेत्र में कुल 1 लाख 79 हजार 655 मतदाता है। इस तरह तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 5 लाख 66 हजार 271 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें कुल 2 लाख 86 ंजार 565 पुरुष मतदाता है,जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 79 हजार 694 है।
जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 718 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। इनमें रतलाम शहर में कुल 255 मतदान केन्द्र,रतलाम ग्रामीण में कुल 237 मतदान केन्द्र तथा सैलाना में 226 मतदान केन्द्र हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ नियुक्त किए जाएंगे। इन मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को पंहुचाने के लिए प्रशासन द्वारा वाहनों की व्यवस्था का आकलन भी किया गया है। इसके लिए 64 बडी बसें,20 छोटी बसें,9 मिनी बसें,14 ट्रैक्टर,6 मैजिक तथा 2 जीपों की आवश्यकता होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन तीन उडनदस्ते तथा तीन-तीन स्थाई निगरानी दल तैनात किए जाएंगे। इसी तरह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक विडीयो निगरानी दल भी तैनात रहेगा।
निर्वाचन व्यवस्थाओं पर नियंत्रण व समन्वय के लिए जिलास्तरीय कंट्रोलरुम व काल सेन्टर भी स्थापित किया जा रहा है,जो कि चौबीसों घण्टे कार्यरत रहेगा। जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इसका प्रभारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का विधिवत पालन करवाने हेतु तीनो विधानसभा क्षेत्रों में एमसीसी टीम बनाई गई है। अपर कलेक्टर धर्मेन्द्र सिंह को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए ग्यारह नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यवस्था को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्णत: स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं इसलिए भ्रम की कोई स्थिति नहीं है। मीडीयाकर्मियों के कवरेज को लेकर भी किसी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं रहेगी।
प्रेसवार्ता में एसपी अविनाश शर्मा,एएसपी डॉ.प्रशान्त चौबे,एसडीएम सुनील झा व नेहा भारतीय समेत सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed