पश्चिम रेलवे इंदौर-राजेन्द्रनगर साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलायेगी
पश्चिम रेलवे 15 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।आगामी दशहरा एवं दीपावली त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा तथा इस सीज़न में यात्रियों की स्पेशल ट्रेनों की मांग के मद्देनज़र पश्चिम रेलवे इंदौर-राजेन्द्रनगर साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलायेगी। यह ट्रेन पूर्णतः आरक्षित होगी तथा यह विशेष ट्रेन होगी, जिसके किराये विशेष शुल्क के साथ देय होंगे।
09305/09306 इंदौर-राजेन्द्रनगर साप्ताहिक विशेष ट्रेन
ट्रेन सं. 09305 इंदौर-राजेन्द्रनगर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 19 अक्टूबर, 2015 से 23 नवम्बर, 2015 तक इंदौर से प्रत्येक सोमवार को 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.05 बजे राजेन्द्रनगर पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09306 राजेन्द्रनगर-इंदौर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 21 अक्टूबर, 2015 से 25 नवम्बर, 2015 तक राजेन्द्रनगर से प्रत्येक बुधवार को 11.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.20 बजे इंदौर पहुँचेगी।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, बीना, ललितपुर, झाँसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, मुगलसराय, बक्सर, आरा, दानापुर एवं पटना जं. स्टेशनों पर ठहरेगी।
इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर तथा शयनयान, द्वितीय श्रेणी के आरक्षित डिब्बे होंगे।